
एक साल के वैवाहिक रिश्ते का दर्दनाक अंत, फंदे से लटकी मिली विवाहिता
फोन पर पति से बोली थी “जिंदा नहीं मिलूंगी”, शाम को घर में मिली लाश
रिपोर्ट /सौरभ गुप्ता
बरेली।बिशारतगंज थाना क्षेत्र के गांव परावहाउद्दीनपुर में बुधवार शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव कमरे में छत के कुंडे से फंदे के सहारे लटका मिला।
मृतका की पहचान सीता के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब एक साल पहले जहूर अंसारी से हुई थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए पति को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार गांव परावहाउद्दीनपुर निवासी जहूर उर्फ नन्हे अंसारी टंकी निर्माण का कार्य करता है। बुधवार को वह कासगंज के सेमरा मोची गांव में काम पर गया हुआ था।
इसी दौरान उसकी पत्नी सीता ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन काम में व्यस्त होने के कारण जहूर बात नहीं कर सका। इससे नाराज होकर सीता ने फोन पर यह कहते हुए कॉल काट दी कि “अब जिंदा नहीं मिलूंगी।”
शाम को जब जहूर घर लौटा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी प्रयास के बाद दरवाजा तोड़ा गया, जहां सीता का शव फंदे से लटका हुआ मिला। नीचे उतारने तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना ग्राम प्रधान वीरेंद्र शाक्य ने थाना पुलिस को दी।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। थाना प्रभारी सतीश कुमार और सीओ आंवला नितिन कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष को सूचना दे दी गई है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मायके वालों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया है कि जहूर ने अपनी पहली पत्नी को पहले ही छोड़ दिया था। करीब दो साल पहले वह इटावा जेल में टंकी निर्माण के काम के दौरान राजस्थान के भरतपुर निवासी सीता के संपर्क में आया था। सीता के तीन बच्चे हैं।
जेल से रिहा होने के बाद दोनों ने करीब एक साल पहले शादी की थी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।