ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

दोहना–मुंडिया टोल पर FASTag सख्ती! बिना एक्टिव टैग गुजरना पड़ा भारी, वसूला जाएगा डबल टोल

Spread the love

 

दोहना–मुंडिया टोल पर FASTag सख्ती! बिना एक्टिव टैग गुजरना पड़ा भारी, वसूला जाएगा डबल टोल

FASTag नहीं तो जेब ढीली! दोहना और मुंडिया टोल पर लागू हुआ दोगुना शुल्क का नियम

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। बरेली–नैनीताल मार्ग से सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए टोल नियमों में बड़ी सख्ती कर दी गई है। दोहना और मुंडिया टोल प्लाजा पर अब बिना वैध या निष्क्रिय फास्टैग के गुजरने वाले वाहनों से दोगुना टोल शुल्क वसूला जाएगा।

टोल प्रशासन के अनुसार यह कार्रवाई सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी राजपत्र अधिसूचना (GSR-298) के तहत की जा रही है। नए नियमों के अनुसार यदि कोई वाहन चालक फास्टैग लेन में बिना एक्टिव टैग के प्रवेश करता है, तो उसे अपनी वाहन श्रेणी के अनुरूप डबल टोल भुगतान करना अनिवार्य होगा।

उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग पर स्थित इन दोनों प्रमुख टोल प्लाजा पर यह व्यवस्था लागू होने से टोल संग्रह को पूरी तरह डिजिटल, तेज और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे टोल बूथों पर लगने वाले लंबे जाम से भी राहत मिलने की उम्मीद है।

टोल प्रबंधन ने वाहन स्वामियों और चालकों से अपील की है कि यात्रा शुरू करने से पहले अपने फास्टैग की वैधता और बैलेंस की जांच अवश्य कर लें, ताकि अनावश्यक विवाद, देरी और अतिरिक्त शुल्क से बचा जा सके।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta