ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली के श्रीटीबरीनाथ सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय में यज्ञोपवीत संस्कार यज्ञ का हुआ शुभारंभ

Spread the love

 

बरेली के श्रीटीबरीनाथ सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय में यज्ञोपवीत संस्कार यज्ञ का हुआ शुभारंभ

प्राचीन गुरुकुल परंपरा के अनुरूप दो दिवसीय वैदिक आयोजन

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। नैनीताल मार्ग स्थित श्री टीबरीनाथ सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय में गुरुवार को प्राचीन गुरुकुल परंपरा के अनुरूप सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार यज्ञ का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह आयोजन आचार्य महेश चंद्र शर्मा एवं वरिष्ठ आचार्यों के सान्निध्य में वैदिक विधि-विधान से संपन्न हुआ।

गणेश पूजन से लेकर नवग्रह यज्ञ तक हुआ वैदिक अनुष्ठान

यज्ञ का शुभारंभ गणेश पूजन, मातृ-पूजन, नांदी श्राद्ध, नवग्रह पूजन एवं कलश स्थापना के साथ किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंचांग पूजन एवं देवयज्ञ संपन्न कराए गए। प्रधानाचार्य बंशीधर पाण्डेय ने बताया कि हर वर्ष बसंत पंचमी पर्व पर गुरुकुल में इस प्रकार के वैदिक संस्कार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

बसंत पंचमी पर विद्यार्थियों को मिलेगा यज्ञोपवीत संस्कार का सौभाग्य

ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना के इस पावन अवसर पर नए ब्रह्मचारी विद्यार्थियों का यज्ञोपवीत संस्कार किया जाता है। प्रधानाचार्य ने बताया कि प्राचीन गुरुकुल परंपरा में यह संस्कार प्रत्येक विद्यार्थी के लिए अनिवार्य होता था, जिससे वह वेदाध्ययन का अधिकारी बनता था। यह आयोजन गुरुकुल की 43वीं वार्षिकोत्सव परंपरा का हिस्सा है।

23 जनवरी को दीक्षा ग्रहण, परिवार व समाज रहेगा साक्षी

महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार शुक्रवार 23 जनवरी 2026 को प्रातः काल से विधिवत पूजन प्रारंभ होगा। लगभग सुबह 11 बजे ब्रह्मचारी छात्र गुरु से दीक्षामंत्र ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर परिजन एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। दीक्षा ग्रहण को अहंकार त्याग, संयम की वृद्धि और संकल्प के प्रतीक के रूप में बताया गया।

शाम को होगा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

सायंकाल 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा (बिशारतगंज, बरेली) उपस्थित रहेंगे। छात्रों द्वारा वैदिक मंगलाचरण, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, सैनिक गीत एवं वसंत गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंध समिति की अहम भूमिका

कार्यक्रम में प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री प्रेमशंकर अग्रवाल, मंत्री श्री सुधीर गोयल, कोषाध्यक्ष श्री मुकेश अग्रवाल सहित उपमंत्री एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। विद्यालयी व्यवस्थाओं में डॉ. सुरेश चंद्र शर्मा, श्रीमती निधि सक्सेना, श्री प्रशांत कुमार, श्री विपिन शर्मा सहित अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta