संगम कला समूह बरेली चैप्टर ने आयोजित की भव्य गायन प्रतियोगिता
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
चार आयु वर्गों में हुआ मुकाबला, उभरती प्रतिभाओं ने बिखेरा सुरों का जादू
बरेली। संगम कला समूह, बरेली चैप्टर द्वारा माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के सहयोग से एक भव्य गायन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
इस सांस्कृतिक आयोजन में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया तथा अपनी सुमधुर आवाज़ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गायन प्रतियोगिता को चार अलग-अलग आयु वर्गों में विभाजित किया गया। इनमें किड्स ग्रुप (5 से 12 वर्ष), टीनएजर्स ग्रुप (13 से 19 वर्ष), यंगस्टर्स ग्रुप (20 से 35 वर्ष) और एडल्ट्स ग्रुप (36 से 55 वर्ष) शामिल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ संगम कला समूह बरेली चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. सौरभ कुमार अग्रवाल के निर्देशन में निर्णायक मंडल के स्वागत के साथ हुआ। इसके पश्चात मां सरस्वती के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
अनुभवी निर्णायकों ने किया प्रतिभागियों का मूल्यांकन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में ओमपाल (वरिष्ठ संगीतज्ञ एवं शिक्षक, केडीएम कॉलेज), प्रशांत पांडे (वाइस प्रेसिडेंट, संगम कला समूह, बरेली चैप्टर), राहुल यदुवंशी (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट) तथा डॉ. अवनीश यादव (सचिव) शामिल रहे। कार्यक्रम एवं मीडिया संयोजक स्वयं वर्मा की भी सक्रिय उपस्थिति रही।
इस अवसर पर लेखिका डॉ. मेघा अग्रवाल एवं खुशबू रस्तोगी अतिथि सम्मान के रूप में मौजूद रहीं। माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ. प्रियंका सरकार ने निर्णायक मंडल और विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
विजेताओं को ट्रॉफी, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जबकि विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे
किड्स ग्रुप:
प्रथम – विदुषी श्रीवास्तव
द्वितीय – आराध्या शर्मा
तृतीय – श्रीकंठ शुक्ला
टीनएजर्स ग्रुप:
प्रथम – विवान सक्सेना
द्वितीय – अर्णव कन्नोजिया
तृतीय – स्वस्ति श्रीवास्तव
यंगस्टर्स ग्रुप:
प्रथम – अर्पित रस्तोगी
द्वितीय – चंद्रेश
तृतीय – ज्योत्सना पुथिया
एडल्ट्स ग्रुप:
प्रथम – किरन बिष्ट
द्वितीय – स्वदेश बाबू
तृतीय – अवनीश पांडे
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल उभरती गायन प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने में सफल रहा, बल्कि संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार और प्रेरणादायक सांस्कृतिक संध्या भी साबित हुआ।