ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

मुसलमानों पर बयान को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी का पलटवार, पंडित धीरेंद्र शास्त्री को दी नसीह

Spread the love

मुसलमानों पर बयान को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी का पलटवार, पंडित धीरेंद्र शास्त्री को दी नसीह

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

मुसलमानों के 30 बच्चों वाले बयान को बताया भड़काऊ, कहा—पूरे देश में एक भी उदाहरण दिखा दें

बरेली।आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री बार-बार मुसलमानों को निशाना बनाते हैं और समाज में भ्रम व नफरत फैलाने वाली बातें करते हैं।

मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने कहा कि मुसलमानों के 30-30 बच्चे होने जैसे बयान पूरी तरह से गलत और भड़काऊ हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों का होना खुदा की दी हुई सबसे बड़ी नेमतों में से एक है।

जिनके संतान नहीं होती, उनका दर्द वही समझ सकता है। ऐसे लोग इलाज और दुआ के लिए दर-दर भटकते हैं, हर धर्मस्थल और सूफी-संतों की दरगाहों पर हाजिरी देते हैं।

मौलाना ने कहा कि वह पंडित धीरेंद्र शास्त्री का सम्मान करते हैं क्योंकि वह एक धर्मगुरु हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने उन्हें सलाह भी दी कि वह समाज को उकसाने वाले बयान देने से बचें।

उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को स्वयं भी शादी कर लेनी चाहिए, ताकि उन्हें बच्चों की परवरिश, जिम्मेदारी और शिक्षा का वास्तविक अनुभव हो सके।
मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि पंडित धीरेंद्र शास्त्री यह दावा कर रहे हैं कि मुसलमानों के 30-30 बच्चे होते हैं, तो वह पूरे भारत में सिर्फ एक ऐसा मुसलमान दिखा दें जिसके 30 बच्चे हों।

उन्होंने कहा कि देश में करोड़ों मुसलमान रहते हैं, लेकिन किसी के भी 30 बच्चे नहीं हैं। अधिकतम 6 या 7 बच्चों तक की बात समझी जा सकती है, लेकिन 30 बच्चों का दावा पूरी तरह से झूठा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के बयान बहुसंख्यक समाज को भड़काने और आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हैं। मौलाना ने अपील की कि सभी धर्मगुरु संयम और जिम्मेदारी के साथ बोलें, ताकि देश में भाईचारा और शांति बनी रहे।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta