बरेली मे दलित युवक को गंजा कर दबंगों का हैवानियत भरा खेल, चेहरे पर पोती कीचड़-स्याही, चार वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, देखें 4 वायरल वीडिओ…….

Spread the love

 

बरेली मे दलित युवक को गंजा कर दबंगों का हैवानियत भरा खेल, चेहरे पर पोती कीचड़-स्याही, चार वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, देखें 4 वायरल वीडिओ…….

पैसे मांगने की सजा! दलित युवक की मूंछ-भौंहें काटी, सिर मुंडवाया, दो दबोचे गए

बरेली में शर्मनाक वारदात: जाति के नाम पर जुल्म, वायरल वीडियो ने खोली दबंगों की पोल

दबंगई की हदें पार! दलित युवक को सरेआम अपमानित किया, बरेली पुलिस एक्शन अब मोड में

 रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने जातीय नफरत और लालच में अंधे होकर एक दलित युवक को ऐसी सजा दी, जिसे सुनकर रूह कांप जाए। युवक को बेरहमी से पीटा गया, फिर उसका सिर जबरन मुंडवाकर गंजा कर दिया गया। यही नहीं, उस्तरे से उसकी मूंछें और भौंहें भी साफ कर दी गईं और चेहरे पर कीचड़ व काली स्याही पोतकर उसे अपमानित किया गया।

इस पूरी हैवानियत का वीडियो बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई

मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के गेला टांडा गांव का है। पीड़ित पप्पू दिवाकर, निवासी गुरसौली (थाना बहेड़ी), बीते तीन महीनों से गांव में रह रहा था। पीड़ित का आरोप है कि गांव के ही चंद्रसेन, उसके दो साथियों और कई अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया, जातिसूचक गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और फिर अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया।

पीड़ित के मुताबिक चंद्रसेन ने उससे ट्रैक्टर खरीदने के बहाने साढ़े चार लाख रुपये लिए थे। जब उसने अपने ही पैसे वापस मांगे तो दबंगों ने बदले की आग में उसे अपमानित कर दिया। युवक का कहना है कि इस घटना के बाद से वह मानसिक रूप से भी टूट चुका है।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मुख्य आरोपी चंद्रसेन और गोधन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और शेष आरोपियों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

थाना नवाबगंज, बरेली क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति के साथ सार्वजनिक दुर्व्यवहार तथा मारपीट करने की सूचना पर की जा रही कार्यवाही के संबंध में श्री मुकेश चन्द्र मिश्र, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, बरेली की बाइट।

 

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta