बरेली में मीट फैक्ट्री पर GST की SIB कार्रवाई, टैक्स चोरी के आरोपों में बड़े पैमाने पर जांच
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित रहबर फूड्स (Rahbar Foods) मीट फैक्ट्री पर जीएसटी विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (SIB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है।
यह फैक्ट्री मुंबई के कारोबारी फिरोज शेख की बताई जा रही है, जिसमें संभल के प्रभावशाली मीट निर्यातक इमरान भी पार्टनर हैं।
छापेमारी के दौरान SIB की टीम ने फैक्ट्री परिसर को पूरी तरह अपने नियंत्रण में ले लिया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई, ताकि जांच में किसी तरह की बाधा न आए।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर की गई है। जीएसटी अधिकारियों को आशंका है कि फैक्ट्री के उत्पादन, बिक्री और टैक्स रिटर्न से जुड़े आंकड़ों में बड़े स्तर पर हेराफेरी की गई है।
टीम स्टॉक रजिस्टर, खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज, बिल, इनवॉइस और जीएसटी रिटर्न की बारीकी से जांच कर रही है, ताकि राजस्व को हुए संभावित नुकसान का सही आकलन किया जा सके।
सूत्रों के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब इस कारोबारी समूह पर कार्रवाई हुई हो। करीब दो महीने पहले भी संभल और बरेली में इनसे जुड़े ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई थी। उस दौरान मिले इनपुट और अधूरी कड़ियों को जोड़ने के लिए अब दोबारा यह विस्तृत जांच की जा रही है। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से मीट कारोबार से जुड़े अन्य व्यापारियों में भी चिंता का माहौल बना हुआ है।
फिरोज शेख और इमरान की साझेदारी वाली इस फैक्ट्री का कारोबार मुंबई से लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों तक फैला हुआ बताया जा रहा है।
SIB की टीम अब बैंक खातों, लेन-देन और संदिग्ध ट्रांजैक्शन की भी जांच कर रही है, जिनके जरिए धन के दुरुपयोग या डायवर्जन की आशंका जताई जा रही है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जांच देर रात तक चल सकती है और इसमें करोड़ों रुपये की अनियमितता सामने आ सकती है।