
पहले जान से मारने की दी धमकी, फिर दिया नशा और पाँच दरिंदो ने बारी-बारी दुष्कर्म—हथीन कांड से कांपी सारी मानवता
घर के गेट से उठा ली गई युवती, दरिंदगी की सारी हदें पार—पांच आरोपियों ने रची खौफनाक साजिश
बेहोश कर कार में डाली गई लड़की, फार्म हाउस में गैंगरेप से दहला नूंह का पूरा इलाका
कूड़ा फेंकने निकली थी युवती, हैवानों ने बना लिया शिकार—पूरे हरियाणा में मची सनसनी
रिपोर्ट : हरियाणा ब्यूरो
दिल्ली-एनसीआर/हरियाणा। हरियाणा के पलवल जिले के हथीन थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती का घर के बाहर से अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार, 14 जनवरी की शाम करीब आठ बजे वह अपने घर के गेट के पास कूड़ा डालने के लिए बाहर निकली थी। इसी दौरान एक कार वहां आकर रुकी, जिसमें गांव के ही अरबाज, शहबाज और बिल्ला सवार थे। आरोप है कि दो युवकों ने जबरन उसे पकड़कर गाड़ी में डाल लिया, जबकि एक आरोपी ने उसके मुंह पर कपड़ा रखकर कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई।

इसके बाद आरोपी युवती को नूंह जिले के एक गांव स्थित फार्म हाउस होटल में ले गए। अचेत अवस्था में उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया और होश में आने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता का कहना है कि वहां दो अन्य अज्ञात युवकों को भी बुलाया गया और पांचों आरोपियों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
घटना के बाद आरोपी युवती को अलग-अलग स्थानों पर घुमाते रहे। इस दौरान आरोपियों के परिजन पीड़िता के परिवार को उसे सुरक्षित सौंपने का झांसा देते रहे। 15 जनवरी को आरोपी युवती को उसके पैतृक गांव के पास छोड़कर फरार हो गए। घर पहुंचने के बाद पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद हथीन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
थाना प्रभारी हरिकिशन ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है और केस दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी पुष्पा के अनुसार, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।