ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली मे घने कोहरे में हाईवे पर मचा कोहराम: फरीदपुर हाईवे में रोडवेज बस समेत 20 वाहन भिड़े, 24 लोग घायल

Spread the love

बरेली मे घने कोहरे में हाईवे पर मचा कोहराम: फरीदपुर हाईवे में रोडवेज बस समेत 20 वाहन भिड़े, 24 लोग घायल

दृश्यता शून्य बनी जानलेवा: फरीदपुर हाईवे पर भीषण टक्कर, रोडवेज की तीन बसें व दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त

कोहरे ने थामा रफ्तार का गला: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सिलसिलेवार हादसा, हाईवे जाम

 रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। घने कोहरे ने रविवार सुबह फरीदपुर क्षेत्र में कहर बरपा दिया। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर शुगर मिल के पास कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे हाईवे पर चल रहे वाहनों की रफ्तार और नियंत्रण बिगड़ गया। नतीजतन तीन रोडवेज बसों सहित करीब 20 वाहन आपस में टकरा गए। इस भीषण सड़क हादसे में लगभग 24 यात्री घायल हो गए।

सुबह करीब आठ बजे हाईवे की दोनों लेनों में एक के बाद एक वाहनों की टक्कर होने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही फरीदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया।

हादसे में तीन रोडवेज बसें, एक ट्रक, डीसीएम और कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। एक डीसीएम अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे उतरते हुए पेड़ों से जा टकराई। वहीं एक रोडवेज बस भी सड़क से नीचे उतर गई। हादसे के चलते हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

पुलिस के अनुसार, सबसे पहले गोरखपुर से मेरठ जा रही रोडवेज बस आगे चल रहे ट्रक से टकराई। इसके बाद पीछे से आ रहे वाहन भी एक-दूसरे से भिड़ते चले गए। इस दौरान रोडवेज बस चालक अतर सिंह, निवासी बहादुरपुर हुसैनपुर, मुजफ्फरनगर, बस में फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया।

बरेली डिपो की एक रोडवेज बस में सवार बलराम अपनी पत्नी यशोधरा और बच्चों लव (6 वर्ष) व माही (10 वर्ष) के साथ कटरा से दिल्ली जा रहे थे। हादसे में बच्ची माही को चोट आई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

फरीदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामूली रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया, जबकि गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाने के बाद करीब आधे घंटे में यातायात सामान्य कराया जा सका।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta