
मकर संक्रांति पर व्यापारियों का संगम, खिचड़ी सहभोज में दिखा सामाजिक सौहार्द
खिचड़ी सहभोज के बहाने एकजुट हुए व्यापारी और किसान
परंपरा, सम्मान और सहयोग का प्रतीक बना खिचड़ी सहभोज
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन, बरेली द्वारा विशाल खिचड़ी सहभोज का आयोजन कर सामाजिक एकता और परंपरा का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन रविवार को थाना कोतवाली परिसर में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी, किसान और शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
आयोजन के सफल संचालन में थाना कोतवाली प्रभारी सुरेश चंद गौतम सहित पुलिस कर्मियों का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान संगठन की ओर से किसानों और व्यापारियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया, जिससे उपस्थित लोगों में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला।
उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन संगठन की वर्षों पुरानी परंपरा है, जिसका उद्देश्य आपसी भाईचारे, सहयोग और सामाजिक समरसता को मजबूत करना है। वहीं महानगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली गई थीं और सुबह से ही खिचड़ी वितरण शुरू हो गया था, जिसमें लोगों की लगातार सहभागिता रही।
संगठन के संरक्षक डॉ. पवन सक्सेना ने अधिक से अधिक व्यापारियों और नागरिकों से ऐसे सामाजिक आयोजनों में भाग लेने की अपील की। उमेश कठेरिया ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि किसानों और व्यापारियों का सम्मान कर संगठन ने एक सराहनीय पहल की है।
कार्यक्रम में अखिलेश सिंह, विशेष कुमार, डॉ. मोहित अग्रवाल, इंजीनियर संजय सिंह, आयुष सक्सेना, कौशिक गंगवार, राशि पाराशरी सहित अनेक प्रमुख व्यापारी मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में ठाकुर अखिलेश सिंह, मनीष अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, पवन सक्सेना, सुरेश रस्तोगी, आर.एन. सक्सेना और मनोज भारती की सक्रिय भूमिका रही।