पीडब्ल्यूडी अधिकारी के रसोइए की संदिग्ध मौत, कॉलोनी में मचा हड़कंप
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
बंद कमरे में मिला शव, अंगीठी जलाकर सोने से दम घुटने की आशंका
बरेली में पीडब्ल्यूडी विभाग के एक अधिकारी के रसोइए की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की पीडब्ल्यूडी कॉलोनी का है, जहां अधीक्षण अभियंता के.के. सिंह के सरकारी आवास पर कार्यरत 50 वर्षीय रसोइए वीरेंद्र सिंह का शव बंद कमरे में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि वीरेंद्र सिंह रोज की तरह रात में अपने कमरे में सोने गए थे। सुबह काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर आसपास के लोगों को शक हुआ।
इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पीआरबी (पुलिस रिस्पॉन्स बीट) टीम ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, जहां वीरेंद्र सिंह बेसुध हालत में पड़े मिले।
कमरे के भीतर अंगीठी जली हुई पाई गई, जिससे दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में किसी तरह के संघर्ष या चोट के निशान नहीं मिले हैं।
पुलिस का कहना है कि सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोने के दौरान कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दम घुटने से मौत हो सकती है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। इस घटना के बाद कॉलोनी में रहने वाले लोग भी अंगीठी के इस्तेमाल को लेकर सतर्क हो गए हैं।