ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

खत्री समाज को शिक्षा की सौगात, बिहारीपुर में CBSE स्कूल निर्माण का शुभारंभ

Spread the love

 

खत्री समाज को शिक्षा की सौगात, बिहारीपुर में CBSE स्कूल निर्माण का शुभारंभ

मकर संक्रांति पर खत्री सभा की बड़ी पहल, समाज उत्थान के संकल्प के साथ शुरू हुआ स्कूल व खत्री हाल निर्माण

रिपोर्ट :  सौरभ गुप्ता 

बरेली।  मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खत्री सभा बरेली द्वारा बिहारीपुर स्थित खत्री धर्मशाला में कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के उपरांत परंपरागत रूप से खिचड़ी वितरण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ, जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए खत्री सभा अध्यक्ष सौरभ मेहरोत्रा ने बताया कि खत्री बाग, बिहारीपुर मठिया में CBSE मान्यता प्राप्त स्कूल एवं खत्री हाल का निर्माण कार्य विधिवत प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से अपील की कि वे स्थल पर आकर निर्माण कार्य देखें और इस पुनीत सामाजिक कार्य में सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान करें, ताकि खत्री समाज शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सके।

सभा के उपाध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने कहा कि समाज में शिक्षा को मजबूत करने के लिए गुणवत्तापूर्ण विद्यालय की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि यह सपना उनके पिता, खत्री सभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. रवि शंकर मेहरोत्रा का था, जिसे अब साकार करने की दिशा में ठोस कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह स्कूल समाज में जागरूकता और प्रगति का मजबूत आधार बनेगा।

बैठक में महामंत्री हरि कपूर, बबली मेहरोत्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती शिखा मेहरोत्रा, नितिन मेहरोत्रा, कौशिक टंडन, रजत टंडन, नीतीश कपूर, आनंद कक्कड़, अनुराग मेहरोत्रा, गोपाल कपूर, अमित कपूर, नीरज टंडन सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर समाज सेवा, शिक्षा और एकजुटता के संकल्प को दोहराते हुए सभी ने निर्माण कार्य को सफल बनाने का आश्वासन दिया।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta