रामगंगा बैराज के पास घायल 10 फीट लंबे अजगर को मिला नया जीवन, PFA अध्यक्ष धीरज पाठक ने किया सफल रेस्क्यू
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
बरेली में ‘जानवरों के मसीहा’ धीरज पाठक की तत्परता से वन विभाग की मौजूदगी में हुआ उपचार, सुरक्षित किया गया अजगर
बरेली में पशु कल्याण के क्षेत्र में लगातार सक्रिय पीपुल फॉर एनिमल्स (PFA) के अध्यक्ष धीरज पाठक ने एक बार फिर इंसानियत और संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है।
रविवार को रामगंगा बैराज के पास घायल अवस्था में पड़े करीब 10 फीट लंबे विशालकाय अजगर को समय रहते रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई गई।
स्थानीय लोगों ने जब अजगर को असहाय और घायल हालत में एक ही स्थान पर पड़े देखा, तो तुरंत इसकी सूचना धीरज पाठक को दी।
सूचना मिलते ही धीरज पाठक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वन विभाग को अवगत कराया।
वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी सावधानी के साथ अजगर को सुरक्षित रूप से काबू में लिया गया। चोट के कारण अजगर को चलने-फिरने में काफी दिक्कत हो रही थी।
मौके पर प्राथमिक उपचार के बाद अजगर को सुरक्षित कंटेनर में रखकर वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया गया, ताकि आगे का उपचार और प्राकृतिक वातावरण में पुनर्वास सुनिश्चित किया जा सके।
गौरतलब है कि मेनका गांधी द्वारा स्थापित संस्था पीपुल फॉर एनिमल्स (PFA) की बरेली इकाई का नेतृत्व कर रहे धीरज पाठक लंबे समय से पशु क्रूरता रोकने और घायल बेजुबानों के इलाज के लिए समर्पित रूप से कार्य कर रहे हैं।
उनके द्वारा संचालित 24 घंटे की एम्बुलेंस सेवा और प्रशिक्षित टीम जिले में किसी भी पशु दुर्घटना या क्रूरता की सूचना पर तुरंत मदद पहुंचाती है।
धीरज पाठक के इस निरंतर प्रयास और मानवीय संवेदना के चलते आज वे बरेली में न केवल आम लोगों बल्कि बेजुबान जानवरों के लिए भी एक भरोसेमंद नाम बन चुके हैं।