
दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, बदल सकती है ट्रेनों की टाइमिंग
इंटरसिटी और आला हजरत एक्सप्रेस के रूट में विस्तार, समय सारिणी पर मंथन
रेलवे का दावा– यात्रियों की सुविधा सर्वोपरि, जल्द मिलेगी आधिकारिक जानकारी
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। दिल्ली रूट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अहम सूचना सामने आई है। इंटरसिटी एक्सप्रेस और आला हजरत एक्सप्रेस के रूट में संभावित विस्तार के चलते इन ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अभी तक संशोधित टाइम टेबल को अंतिम मंजूरी नहीं मिली है।
रेलवे प्रशासन का प्रयास है कि बरेली से चलने वाली इन दोनों प्रमुख ट्रेनों के प्रस्थान समय में कोई परिवर्तन न किया जाए, जिससे रोजाना दिल्ली जाकर काम निपटाने वाले यात्रियों को परेशानी न हो।
मौजूदा समय यात्रियों के लिए फायदेमंद
वर्तमान व्यवस्था के तहत इंटरसिटी एक्सप्रेस नई दिल्ली सुबह करीब 10:20 बजे पहुंचती है, जबकि आला हजरत एक्सप्रेस पूर्वाह्न 11:35 बजे पुरानी दिल्ली जंक्शन पहुंचती है। इस समय-सारिणी से यात्रियों को एक ही दिन में दिल्ली जाकर लौटने की सुविधा मिलती है।
नए रूट पर संचालन की तैयारी, रेलवे की प्रस्तावित योजना के अनुसार….
आला हजरत एक्सप्रेस को लखनऊ से लखीमपुर–मैलानी–इज्जतनगर होते हुए बरेली जंक्शन तक चलाया जाएगा।
वहीं इंटरसिटी एक्सप्रेस को कासगंज और बदायूं के रास्ते दिल्ली की ओर संचालित करने का प्रस्ताव है।
इन रूट परिवर्तनों को लेकर स्वीकृति तो मिल चुकी है, लेकिन समय-सारिणी को लेकर अभी अंतिम फैसला होना बाकी है।
रेलवे अधिकारियों का बयान…..
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि फिलहाल नई समय सारिणी को मंजूरी नहीं दी गई है। जैसे ही निर्णय होगा, यात्रियों को समय रहते सूचित किया जाएगा।