
बरेली SSP अनुराग आर्य ने कानून-व्यवस्था को लेकर कि व्यापक समीक्षा ,जरा भी चूक पर होंगी सख्त कार्रवाई
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
बरेली। एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने बरेली में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने, आगामी त्योहारों की तैयारी तथा पुलिसिंग की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से रविवार को गूगल मीट के माध्यम से तीन घंटे लंबी समीक्षा बैठक की।
यह समीक्षा गोष्ठी 11 जनवरी 2026 को शाम 4 बजे से 7 बजे तक आयोजित हुई, जिसमें जिले के सभी पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, एलआईयू, मुख्य अग्निशमन अधिकारी तथा सभी थाना प्रभारी शामिल हुए।
सड़क दुर्घटनाओं पर सख्ती, सीसी टीमों पर गिरी गाज SSP बरेली अनुराग आर्य ने ZFD (Zero-Fatality District) अभियान के तहत सड़क दुर्घटनाओं की गहन समीक्षा की।
जिन थाना क्षेत्रों में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी पाई गई, वहां कारणों का विश्लेषण कर सुधारात्मक और प्रवर्तनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
अपेक्षित कार्रवाई न होने पर मीरगंज और भमोरा थाने की सीसी टीम के प्रभारी के निलंबन के आदेश दिए गए, जबकि भमोरा थाने की पूरी सीसी टीम की प्रारंभिक जांच कराने के निर्देश जारी किए गए।
मकर संक्रांति व गणतंत्र दिवस को लेकर कड़ा सुरक्षा प्लान एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने मकर संक्रांति पर्व और गणतंत्र दिवस-2026 के आयोजनों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की।
संवेदनशील और अति-संवेदनशील स्थानों की पहचान कर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, लगातार पेट्रोलिंग, सुदृढ़ यातायात व्यवस्था और खुफिया तंत्र को सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों में परेड अभ्यास, कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए गए।
चार्जशीट व विवेचना में देरी पर स्पष्टीकरण तलब
लंबित चार्जशीट और फाइनल रिपोर्ट (CS/FR) की समीक्षा करते हुए एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने समयबद्ध, विधिक और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
इस मामले में लापरवाही पर CO नवाबगंज और CO हाईवे से स्पष्टीकरण मांगा गया। वहीं कैंट, सुभाषनगर, इज्जतनगर,भमोरा, फतेहगंज पूर्वी, भुता, नवाबगंज, हाफिजगंज, क्योलड़िया, बिथरी चैनपुर,भोजीपुरा और फतेहगंज पश्चिमी के थाना प्रभारियों से भी जवाब तलब किया गया।
होटल-ढाबा चेकिंग और अपराधी सत्यापन पर जोर एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने होटल व ढाबा चेकिंग अभियान को नियमित और प्रभावी बनाने, अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी और नियमों के कड़ाई से पालन के निर्देश दिए।
साथ ही क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल से प्राप्त वर्ष 2025 के लंबित अपराधी सत्यापन शीघ्र पूर्ण कर अभिलेख अद्यतन करने को कहा।
साइबर सेल के प्रदर्शन पर इनाम और सख्ती दोनों
मोबाइल बरामदगी और साइबर ठगी की धनराशि होल्ड कराने में बेहतर कार्य करने पर थाना शेरगढ़ की साइबर सेल टीम को 15,000 रुपये और थाना क्योलड़िया की टीम को 10,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया।
वहीं कमजोर प्रदर्शन करने वाली साइबर सेल टीमों और संबंधित थानों के अर्दली रूम (OR) के आदेश भी जारी किए गए।
AI आधारित ‘यक्ष’ एप और जनसुनवाई पर फोकस एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने यूपी पुलिस द्वारा लॉन्च किए गए AI आधारित मोबाइल एप्लिकेशन “यक्ष” के प्रभावी उपयोग पर जोर दिया।
चौकियों पर जनसुनवाई प्रणाली को अधिक संवेदनशील, पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों से सुझाव भी मांगे गए।
लापरवाही पर तय होगी जिम्मेदारी समीक्षा के अंत में एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने स्पष्ट किया कि कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना अनिवार्य है।
भविष्य में सभी अभियानों की नियमित समीक्षा होगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।