यूपी बोर्ड की हाईस्कूल–इंटरमीडिएट प्री-बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से, 21 जनवरी तक चलेगा परीक्षा क्रम
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
यूपी बोर्ड से संबद्ध हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं अब सोमवार से शुरू होने जा रही हैं। यह परीक्षाएं 21 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी स्कूलों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय पर ही कराई जाएंगी।
गौरतलब है कि पहले प्री-बोर्ड परीक्षाएं 7 जनवरी से प्रस्तावित थीं, लेकिन जिले में भीषण शीतलहर और अत्यधिक ठंड के चलते प्रशासन ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया था।
अवकाश समाप्त होने के बाद अब सोमवार से स्कूल खुल रहे हैं और उसी के साथ प्री-बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सभी परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित होंगी।
सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ही परीक्षाओं का सुचारु संचालन सुनिश्चित करें।
प्री-बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम:
12 जनवरी:
हाईस्कूल – गणित, गृह विज्ञान
इंटरमीडिएट – गणित, जीव विज्ञान व अन्य व्यावसायिक विषय
13 जनवरी:
हाईस्कूल – सामाजिक विज्ञान
इंटरमीडिएट – अंग्रेजी, व्यावसायिक ट्रेड-04
15 जनवरी:
हाईस्कूल – अंग्रेजी
इंटरमीडिएट – इतिहास, भूगोल, चित्रकला
16 व 17 जनवरी:
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट – हिंदी, विज्ञान, समाजशास्त्र सहित अन्य प्रमुख विषय
19 जनवरी:
हाईस्कूल – चित्रकला, कंप्यूटर, संगीत
इंटरमीडिएट – भौतिक विज्ञान, बहीखाता
20 व 21 जनवरी:
इंटरमीडिएट – अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान, गृह विज्ञान
इसी के साथ प्री-बोर्ड परीक्षाओं का समापन होगा।
शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार अपनी तैयारी पूरी रखें और समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें।