
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भारत सरकार उठाए ठोस कदम : प्रवीन तोगड़िया
जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए देशव्यापी आंदोलन का ऐलान
आंवला में गूंजा ‘सुरक्षित और स्वस्थ हिंदू समाज’ का संकल्प
रिपोर्ट : विवेक गुप्ता, सिरौली, आंवला!
आंवला। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीन तोगड़िया ने बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में हिंदू समुदाय पर हो रहे उत्पीड़न को किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए और इसके लिए भारत सरकार को प्रभावी व कड़े कदम उठाने होंगे।
नगर के महाराणा प्रताप चौराहा स्थित स्वर्ण वाटिका में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. तोगड़िया ने कहा कि एक सुरक्षित, रोगमुक्त और समृद्ध हिंदू समाज का निर्माण ही संगठन का मूल लक्ष्य है। उन्होंने सभी हिंदुओं से अपने संस्कारों, परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूती से अपनाने का आह्वान किया।

सभा के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार राम मंदिर आंदोलन सफल हुआ, उसी तरह जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए भी देशभर में जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा। उनके अनुसार जनसंख्या असंतुलन देश की कई समस्याओं की जड़ है, जिसका समाधान कानून के माध्यम से ही संभव है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि संगठन का लक्ष्य देश के पांच लाख गांवों में नियमित हनुमान चालीसा पाठ की व्यवस्था करना है। वहीं राष्ट्रीय महिला परिषद की अध्यक्ष अंजली सैनी और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत महामंत्री सुनील गुप्ता ने कहा कि धर्मांतरण जैसी गतिविधियों को रोकने के लिए समाज को संगठित होकर आगे आना होगा।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अनूप शंखधार, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष पवन हिंदू, अनिल राठौड़, नितिन पांडे, मनवीर सिंह, पवन शर्मा (महिला प्रमुख) सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।