ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली का आंवला ऑटो स्टैंड बना अवैध वसूली का अड्डा, आंवला पुलिस पर लगा संरक्षण का आरोप

Spread the love

बरेली का आंवला ऑटो स्टैंड बना अवैध वसूली का अड्डा, आंवला पुलिस पर लगा संरक्षण का आरोप

50 रुपये रोजाना दो, नहीं तो गालियां और चालान! ऑटो चालकों का फूटा गुस्सा

एसएसपी दफ्तर पहुंचे पीड़ित, बोले—दबंग और पुलिस की मिलीभगत से लुट रहा गरीब

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। थाना आंवला क्षेत्र का ऑटो स्टैंड इन दिनों अवैध वसूली का खुला अड्डा बना हुआ है। ऑटो चालकों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि स्थानीय दबंगों द्वारा उनसे रोजाना जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं और हैरानी की बात यह है कि यह सब कुछ पुलिस की कथित सह पर हो रहा है।

इस उत्पीड़न से त्रस्त ऑटो चालक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। चालकों का कहना है कि आंवला ऑटो स्टैंड पर खड़े होकर रोजी-रोटी कमाना अब मुश्किल हो गया है।

पड़ित ऑटो चालकों—अनिल, नन्हे, राजीव, अखिलेश, राहुल, भगवान सिंह, मुनेश, उमेश, वीरेश, महेंद्र, साकिर, दाताराम, जगपाल, मोहरपाल व श्यामवीर—ने आरोप लगाया कि तरुण पुत्र भूरे, निवासी लठौता मोहल्ला, थाना आंवला, रोजाना ऑटो स्टैंड पर आकर 30 से 50 रुपये प्रति ऑटो की अवैध वसूली करता है।

ऑटो चालकों का कहना है कि पैसे देने से मना करने पर तरुण न सिर्फ गंदी-गंदी गालियां देता है, बल्कि मारपीट तक पर उतारू हो जाता है। इतना ही नहीं, दबंग तरुण पुलिस को इशारा करके ऑटो चालकों के चालान भी कटवा देता है, जिससे डर और दहशत का माहौल बना रहता है।

चालकों का आरोप है कि उन्होंने कई बार स्थानीय पुलिस से शिकायत की, लेकिन हर बार तरुण का ही पक्ष लिया गया और उनकी शिकायतों को अनसुना कर दिया गया। इससे साफ है कि दबंग और पुलिस के बीच मिलीभगत के चलते गरीब ऑटो चालक पिस रहे हैं।

पीड़ितों ने एसएसपी से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए तरुण के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि ऑटो चालक बिना डर के मेहनत कर अपने परिवार का पेट पाल सकें।

अब देखना यह है कि क्या पुलिस प्रशासन इस अवैध वसूली पर लगाम लगाएगा या फिर आंवला ऑटो स्टैंड पर गरीबों का शोषण यूं ही चलता रहेगा।

 

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta