ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

मौत के मुहाने से लौटा गरुड़: कंबल और अलाव बने जीवनरक्षक, देखें वायरल वीडिओ…

Spread the love

मौत के मुहाने से लौटा गरुड़: कंबल और अलाव बने जीवनरक्षक, देखें वायरल वीडिओ…

ठंड ने तोड़े गरुड़ के पंख! आसमान से गिरा ‘राजपक्षी’, किसानों ने बचाई जान

जब इंसान बना फरिश्ता: ठिठुरते गरुड़ को किसानों ने दी नई ज़िंदगी

वायरल VIDEO: ठंड से कांपता गरुड़ खेत में गिरा, गांव वालों ने रचा चमत्कार

रिपोर्ट : मीर्जापुर, ब्यूरो

मीरजापुर।  भीषण ठंड ने शुक्रवार सुबह एक दुर्लभ और शक्तिशाली पक्षी गरुड़ को बेबस कर दिया। कछवां थाना क्षेत्र के गोतवां गांव में उड़ान भरते समय ठंड की चपेट में आकर गरुड़ अचानक जमीन पर गिर पड़ा। यह दृश्य देखकर खेतों में मौजूद किसानों के होश उड़ गए।

खेतों की देखरेख के लिए निकले किसान गोविंद और शेरूपाल ने देखा कि विशालकाय गरुड़ ठंड से कांप रहा है और आसपास कुत्ते उसे घेरने लगे हैं। हालात की गंभीरता को समझते हुए दोनों किसानों ने बिना वक्त गंवाए गरुड़ को सुरक्षित उठाया और अपने घर ले आए।

किसानों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए गरुड़ को कंबल ओढ़ाया और अलाव के पास बैठाया, जिससे उसे कुछ राहत मिली। कुछ ही देर में गरुड़ की हालत में सुधार दिखने लगा और उसने हरकत करना शुरू कर दिया।

इसके बाद किसानों ने तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को जानकारी दी। वन विभाग की टीम ने गरुड़ को अपनी निगरानी में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किसानों की संवेदनशीलता और मानवीयता की जमकर सराहना की जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि विलुप्ति के कगार पर खड़े गरुड़ जैसे पक्षियों की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह घटना यह भी सिखाती है कि अगर समय पर इंसान आगे आ जाए, तो प्रकृति के अनमोल जीवों की जान बचाई जा सकती है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta