ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली मे पर्यावरण बचाने का बिगुल: हरित चर्चा में लिया गया बड़ा संकल्प

Spread the love

 

बरेली मे पर्यावरण बचाने का बिगुल: हरित चर्चा में लिया गया बड़ा संकल्प

बरेली से उठा संदेश—पानी बचाओ, कुएं संजोओ, हरियाली बढ़ाओ

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। पर्यावरण संरक्षण को लेकर बरेली में एक सशक्त पहल देखने को मिली, जब पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तत्वावधान में लोक खुशहाली चैरिटेबल ट्रस्ट के सभागार में हरित चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पर्यावरण बचाने के लिए व्यवहारिक उपायों और सामूहिक जिम्मेदारी पर गंभीर मंथन हुआ।

क्षेत्रीय संयोजक रणवीर जी ने उपस्थित लोगों से पर्यावरण संरक्षण से जुड़े उनके अनुभव साझा कराए और प्रति व्यक्ति ऑक्सीजन बढ़ाने, जल उपयोग घटाने, रसायन-मुक्त उत्पाद अपनाने, बीजारोपण, पौधारोपण, कचरा प्रबंधन और हरित भवन निर्माण जैसे विषयों पर संवाद किया।

कार्यक्रम में डॉ. विनोद पागरानी ने जल संरक्षण को सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि स्नान के दौरान शॉवर की जगह बाल्टी का प्रयोग कर बड़ी मात्रा में पानी बचाया जा सकता है।

प्रान्त संयोजक शिवेन्द्र जी ने ऐलान किया कि बरेली महानगर ने पुराने कुओं के संरक्षण का संकल्प लिया है, जो आने वाले समय में जल संकट से निपटने में अहम भूमिका निभाएगा।

नारी शक्ति प्रांत संयोजिका प्रीति सिंह ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा केवल संस्थाओं की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर दिया कि सामूहिक प्रयासों से ही भावी पीढ़ी को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सकेगा।

वहीं शैलेंद्र विक्रम जी ने कहा कि प्रकृति में जीवों का संतुलन ही मानव जीवन की बुनियाद है।

कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने पर्यावरणीय प्रयासों की जानकारी साझा की।

मंच का संचालन एडवोकेट मनोज बाजपेई ने किया, जबकि महानगर संयोजक सुदीप ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रान्त, विभाग और महानगर स्तर के पदाधिकारी, समाजसेवी और सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta