
बरेली युवक आत्महत्या मामला: प्रेमिका समेत 10 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा, ब्लैकमेलिंग और उगाही का आरोप
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली ! इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की आत्महत्या के मामले में बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बिहारमान नगला निवासी आसिफ की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पुलिस ने उसकी कथित प्रेमिका साहिबा उर्फ माही समेत 10 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि लंबे समय से युवक को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उससे मोटी रकम की मांग की जा रही थी।
सोशल मीडिया से शुरू हुआ रिश्ता, बना दबाव का कारण परिजनों के अनुसार, आसिफ और साहिबा की पहचान इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी।
बातचीत के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, लेकिन कुछ समय बाद युवती और उसके परिजनों ने शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब आसिफ ने शादी से इनकार किया, तो उस पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियां दी जाने लगीं।
दुकान पर पहुंचकर धमकी देने का आरोप
मृतक के भाई शारिक का आरोप है कि युवती और उसके परिजन कई बार कुतुबखाना स्थित आसिफ की दुकान पर पहुंचे और उसे डराया-धमकाया। उस पर पैसे देने और शादी करने का दबाव बनाया गया। इस दौरान युवक को लगातार मानसिक तनाव में रखा गया।
20 लाख रुपये की मांग, फिर दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा परिजनों का कहना है कि 27 दिसंबर को आरोपियों ने आसिफ से 20 लाख रुपये की मांग की और गाली-गलौज की। रकम न देने पर अगले ही दिन युवती ने आसिफ के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया। इस घटना के बाद आसिफ पूरी तरह टूट गया और गहरे तनाव में चला गया।
मानसिक प्रताड़ना से टूटकर उठाया आत्मघाती कदम आरोप है कि दुष्कर्म के केस के बाद युवती ने आत्महत्या करने का नाटक किया और पूरे परिवार को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी।
लगातार मिल रही धमकियों और सामाजिक बदनामी के डर से परेशान होकर 6 जनवरी को आसिफ ने पानी की बोतल में जहर मिलाकर पी लिया। हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगी गिरफ्तारी
आसिफ की मौत के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने साहिबा उर्फ माही, जमील अहमद, शहनाज, मुन्ना, फईम, नगमा, सरताज समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, ब्लैकमेलिंग और धन उगाही जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। कॉल रिकॉर्ड, सोशल मीडिया चैट और अन्य साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।