
पीलीभीत बाईपास पर बड़ा हादसा टला, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की कार गाय से टकराई
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को बरेली दौरे के दौरान एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए।
पीलीभीत बाईपास रोड पर बजरंग ढाबे के पास उनके काफिले की एक कार अचानक सामने आई गाय से टकरा गई, जिससे वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब डिप्टी सीएम का काफिला बरेली एयरपोर्ट की ओर जा रहा था।
अचानक सड़क पर गाय आ जाने से चालक को संभलने का मौका नहीं मिला और टक्कर हो गई। टक्कर तेज थी, लेकिन गनीमत रही कि उपमुख्यमंत्री को कोई चोट नहीं आई।
घटना के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाला। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को तत्काल दूसरी गाड़ी में बैठाकर सुरक्षित रूप से एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया।
हादसे के कारण कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री शनिवार को बरेली आए थे।
उन्होंने सबसे पहले दिवंगत विधायक श्याम बिहारी लाल के आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।
इसके बाद उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित किया और फरीदपुर पहुंचे, जहां ‘वीबी-जी राम जी’ अधिनियम को लेकर आयोजित ग्राम चौपाल में भाग लिया।
कार्यक्रमों के समापन के बाद केशव प्रसाद मौर्य बदायूं गए, जहां उन्होंने बिल्सी विधायक हरीश शाक्य की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया।
वहीं से लौटते समय बरेली एयरपोर्ट जाते हुए यह हादसा हुआ!
इस संबंध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर और अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
नगर आयुक्त को पत्र भेजकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।