
अमर ज्योति चिटफंड की ठगी का जाल और फैला, पड़ोसियों तक को नहीं छोड़ा
5–20% मासिक ब्याज का लालच, लाखों हड़प कर फरार हुआ पूरा परिवार
पैसे मांगे तो मिली जान से मारने की धमकी, कोर्ट के आदेश पर FIR
बरेली से 150 करोड़ उड़ाने का आरोप, एक के बाद एक खुल रहे राज
चिटफंड का ‘सुपर ठग मॉडल’: मोहल्ले वालों को बनाया शिकार
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। अमर ज्योति चिटफंड घोटाले की परतें लगातार खुलती जा रही हैं। निवेशकों के करोड़ों रुपये समेटकर फरार हुई इस कंपनी के खिलाफ एक और नया मुकदमा दर्ज किया गया है। हैरानी की बात यह है कि इस बार ठगी का आरोप किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि कंपनी संचालकों की पड़ोसन ने लगाया है।
कटरा चांद खां इलाके की रहने वाली शीला नामक महिला ने न्यायालय के आदेश पर थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता के अनुसार, उनके मोहल्ले में रहने वाले नीता, उसके पति पप्पू मौर्य, बेटा अमन मौर्य, बेटी कंचन मौर्य और सूर्यकांत मौर्य ने मिलकर अमर ज्योति कारपोरेशन लिमिटेड और रोहिलखंड इंदू लिमिटेड के नाम से चिटफंड कंपनी चलाई।

शीला का कहना है कि सूर्यकांत मौर्य ने खुद को कंपनी का डायरेक्टर बताते हुए भरोसा दिलाया, जबकि बाकी आरोपी खुद को कंपनी का साझेदार बताते रहे। आरोप है कि फिक्स डिपॉजिट पर 15 से 20 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज और 2 से 4 साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर निवेश कराया गया।
भरोसे में आकर पीड़िता ने एक लाख रुपये की एफडी के साथ-साथ मासिक किस्तों में कई एफडीआर जमा कीं। इस तरह लाखों रुपये कंपनी के हवाले कर दिए गए। लेकिन तय समय पूरा होने के बाद भी जब रकम वापस नहीं मिली और तकादा किया गया, तो टालमटोल शुरू हो गई।

पीड़िता का आरोप है कि ज्यादा दबाव बनाने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी तक दे डाली। डर और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर आखिरकार उसने अदालत का रुख किया, जिसके आदेश पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।

गौरतलब है कि अमर ज्योति चिटफंड कंपनी पहले ही बरेली, बदायूं समेत कई जिलों में करोड़ों की ठगी कर चुकी है। अब तक इस गिरोह के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पुलिस कुछ आरोपियों को जेल भेज चुकी है, जबकि कई अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।
लगातार सामने आ रहे मामलों से यह साफ हो गया है कि अमर ज्योति चिटफंड ने सिर्फ दूर-दराज के निवेशकों को ही नहीं, बल्कि अपने आसपास रहने वालों को भी ठगी का शिकार बनाया।