ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली के थाना शाही मे गर्भवती बहू को घर से निकाला, सर्द रात में गेट पर बैठी रही महिला

Spread the love

बरेली के थाना शाही मे गर्भवती बहू को घर से निकाला, सर्द रात में गेट पर बैठी रही महिला

दहेज की भूख: पांच माह की गर्भवती से मारपीट, मासूम बेटी भी छीनी

तेजाब पिलाने की कोशिश का आरोप, पुलिस के सामने भी नहीं खुला ससुराल का गेट

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली।  शाही थाना क्षेत्र के तुरसा पट्टी गांव से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि पांच माह की गर्भवती महिला को उसके ससुरालियों ने बेरहमी से मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद महिला पूरी रात ससुराल के गेट पर बैठी रही, लेकिन ससुराल वालों का दिल नहीं पसीजा।

पीड़िता रुकसारा ने घर के भीतर जाने की गुहार लगाई, मगर गेट नहीं खोला गया। शुक्रवार रात वह अपने भाई के साथ ससुराल पहुंची थी और देर रात तक दरवाजे पर बैठी रही। हालात ऐसे थे कि ठंड से उसका शरीर कांपता रहा, लेकिन ससुराल पक्ष ने उसे अंदर नहीं आने दिया।

बताया गया कि रुकसारा का निकाह रामपुर जिले के थाना खजूरिया क्षेत्र के टेरी महतोष गांव निवासी भूरे की बेटी के रूप में तुरसा पट्टी निवासी अनवार के बेटे असलम हुसैन से हुआ था। पीड़िता के पिता का कहना है कि निकाह में उन्होंने अपनी सामर्थ्य से बढ़कर दहेज दिया था, जिसमें बुलेट मोटरसाइकिल, सोने-चांदी के जेवरात और घरेलू सामान शामिल था। इसके बावजूद विवाह के कुछ समय बाद ही बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।

पीड़िता के भाई साबिर ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए बताया कि करीब एक माह पहले ससुरालियों ने उसकी बहन को शौचालय साफ करने वाला तेजाब जबरन पिलाने की कोशिश की थी। इस घटना में उसकी हालत गंभीर हो गई थी और उसे आठ दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। इलाज अभी भी जारी है।

इतना ही नहीं, एक माह पहले रुकसारा को घर से निकाल दिया गया, जबकि उसकी एक साल की मासूम बेटी को ससुराल वालों ने अपने पास रोक लिया। आरोप है कि सास ने उसके सोने-चांदी के जेवर भी छीन लिए।

शुक्रवार रात 112 नंबर पर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ससुराल पक्ष ने पुलिस के सामने भी गेट खोलने से इनकार कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शनिवार सुबह थाने बुलाया।

शाही थाना प्रभारी राजेश कुमार बैसला ने बताया कि महिला ससुराल के गेट पर बैठी हुई थी। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है और मामले में बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta