16 वर्षों बाद रिठौरा को मिली बड़ी सौगात, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
सांसद छत्रपाल गंगवार ने किया CHC अस्पताल का उद्घाटन, हजारों ग्रामीणों को मिलेगा बेहतर इलाज
बरेली जनपद के कस्बा रिठौरा के लिए गुरुवार का दिन विकास के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ। करीब 16 वर्षों के लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार कस्बे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) की सुविधा मिल गई।
इस अस्पताल के शुरू होने से रिठौरा सहित आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।
अब तक क्षेत्रवासियों को मामूली इलाज के लिए भी बरेली शहर या अन्य दूरस्थ अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ती थी, जिससे समय, पैसा और परेशानी तीनों बढ़ जाती थीं।
CHC अस्पताल के संचालन से विशेष रूप से महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को राहत मिलेगी।
इस अस्पताल की मांग वर्ष 2015 में सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र गंगवार द्वारा शासन के समक्ष रखी गई थी।
इसके बाद 2016 में अस्पताल भवन की नींव रखी गई, लेकिन निर्माण पूर्ण होने के बावजूद लंबे समय तक इसका उद्घाटन नहीं हो सका। अब जाकर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो पाई हैं।
गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार ने पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य और डिप्टी सीएमओ डॉ. लाइक अंसारी के साथ संयुक्त रूप से CHC अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन के अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।
नगर अध्यक्ष और सभासदों ने इसे रिठौरा के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह अस्पताल क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करेगा और लोगों को समय पर बेहतर इलाज उपलब्ध कराएगा।
रिठौरा के लिए यह CHC अस्पताल केवल एक भवन नहीं, बल्कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं, सुविधा संपन्न इलाज और सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।