
बरेली मे प्रेमिका के मुकदमे से टूटा युवक, जहर खाकर खत्म की जिंदगी
इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
विवाह का वादा, ब्लैकमेलिंग और केस बना मौत की वजह!
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। प्रेम संबंधों के चलते दर्ज मुकदमे से मानसिक तनाव में चल रहे एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र की बड़ी बिहार कॉलोनी की है। यहां रहने वाले 22 वर्षीय आसिफ, पुत्र शकूर, अपने पिता की कुतुबखाना स्थित कॉस्मेटिक की दुकान पर बैठता था। परिजनों के मुताबिक करीब एक साल पहले आसिफ का प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोहड़ापीर निवासी एक युवती से प्रेम संबंध हो गया था। दोनों के बीच विवाह की बात भी तय हुई थी

परिवार का आरोप है कि बाद में युवती द्वारा युवक पर दबाव और कथित ब्लैकमेलिंग शुरू हो गई। इसी बीच युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया, जिसके बाद से वह गहरे मानसिक तनाव में रहने लगा। परिजनों का कहना है कि केस दर्ज होने के बाद आसिफ पूरी तरह टूट चुका था।
बताया जा रहा है कि बुधवार को आसिफ ने घर पर ही जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।