
बरेली की शेरगढ़ पुलिस का तगड़ा एक्शन: चोरी की दो वारदातों का भंडाफोड़, शातिर चोर सलाखों के पीछे
नकदी से जेवरात तक उड़ाने वाला चोर दबोचा गया, पुलिस की गश्त ने तोड़ी चोरी की कमर
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। थाना शेरगढ़ पुलिस ने सतर्कता और तेज कार्रवाई का परिचय देते हुए इलाके में हुई दो सनसनीखेज चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी के माल समेत धर दबोचकर बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस की गिरफ्त में आया अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र हेतराम, वार्ड नंबर 11, मोहल्ला ब्रह्मनान, कस्बा व थाना शेरगढ़ का निवासी बताया गया है। जानकारी के अनुसार, 28 दिसंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा के पास स्थित एक दुकान का ताला चटकाकर नकदी पर हाथ साफ किया गया था। इसके बाद 2 जनवरी 2026 को ए.के. जनसेवा केंद्र से सोने-चांदी के कीमती आभूषण चोरी कर लिए गए थे, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी।
लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए शेरगढ़ पुलिस ने गश्त तेज की। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर टांडा तिराहे के पास पुलिया से अभियुक्त को धर दबोचा गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 15 हजार रुपये नकद, सोने के झाले, नाक की लौंग और चांदी की पायल बरामद हुई, जिसे सुनकर पुलिस भी चौंक गई।
कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने दोनों चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल कर लिया। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं वह किसी बड़े चोरी गिरोह से तो जुड़ा नहीं है।