ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

भाकियू (टिकैत) की मासिक पंचायत में किसानों की समस्याओं पर चर्चा

Spread the love

 

भाकियू (टिकैत) की मासिक पंचायत में किसानों की समस्याओं पर चर्चा

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की तहसील बरेली स्तरीय मासिक पंचायत गन्ना समिति परिसर में आयोजित की गई। पंचायत की अध्यक्षता राजपाल यादव ने की, जबकि संचालन राकेश कुमार ने किया। बैठक में किसानों से जुड़ी विभिन्न गंभीर समस्याओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

जिला प्रवक्ता हाजी एम. इकबाल एडवोकेट ने कहा कि किसान अपनी समस्याओं को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हैं, लेकिन संबंधित विभागों में पहुंचने के बाद उनका कोई ठोस निस्तारण नहीं हो पाता। इससे किसान बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। उन्होंने प्रत्येक प्रार्थना पत्र का समयबद्ध समाधान और लिखित सूचना देने की मांग उठाई।

किसान नारेबाजी के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेट, 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

तहसील अध्यक्ष काशिफ रजा ने फसल बीमा योजना में अनियमितताओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर घोटाले सामने आए हैं। उन्होंने खेतों में खड़ी फसलों का मौके पर बीमा कराने और किसानों को पूरा मुआवजा दिए जाने की मांग की।

अध्यक्ष राजपाल यादव ने बरेली विकास प्राधिकरण पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि अवैध कॉलोनियों के चलते कृषि भूमि और हरियाली नष्ट हो रही है। वहीं वरिष्ठ नेता नेगा राजा ने सड़क किनारे अतिक्रमण न हटने की समस्या रखी।

पंचायत के उपरांत किसान नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी एससीएम प्रथम गुलाब सिंह को सौंपा। इस दौरान नदीम हुसैन, राजा, राजपाल, महेंद्रपाल, नाजिम, राकेश, मोहम्मद शाहिद सहित कई किसान नेता मौजूद रहे।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta