ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

AIMIM कार्यकर्ताओं ने बांटे फूल और कलम, सौहार्द का दिया संदेश

Spread the love

AIMIM कार्यकर्ताओं ने बांटे फूल और कलम, सौहार्द का दिया संदेश

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली के आह्वान पर मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने शाहदाना इलाके में सद्भावना कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान आम नागरिकों को फूल और कलम भेंट कर अमन, मोहब्बत और भाईचारे का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष मोहम्मद असलम एडवोकेट और प्रदेश महासचिव नदीम कुरैशी के नेतृत्व में किया गया। नेताओं ने कहा कि समाज में नफरत फैलाने की कोशिशें चिंताजनक हैं और शांति बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।

प्रदेश महासचिव नदीम कुरैशी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कुछ कट्टरपंथी संगठन हथियारों के प्रदर्शन के जरिए समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं, जो लोकतंत्र और सामाजिक सौहार्द के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने सरकार से ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने की मांग की।

इस मौके पर प्रदेश सचिव नसीम खान, अमजद खान, जिला महासचिव गुड्डू अल्वी, कोषाध्यक्ष नदीम मसूरी, इम्तियाज अंसारी, जमरूद खान, तौसीफ खान, मोहम्मद शानू अली, शहर विधानसभा अध्यक्ष अल्ताफ अंसारी और युवा महानगर अध्यक्ष युसूफ अली सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta