ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली मे भीषण ठंड के चलते 10 जनवरी तक सभी स्कूल बंद

Spread the love

बरेली मे भीषण ठंड के चलते 10 जनवरी तक सभी स्कूल बंद

शीतलहर का असर: नर्सरी से कक्षा 12 तक अवकाश घोषित

बरेली में ठंड का कहर, जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी बढ़ाई

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। जनपद में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली द्वारा जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद बरेली के विभिन्न शिक्षा बोर्डों—उत्तर प्रदेश बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड एवं आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त संचालित प्री-नर्सरी से कक्षा 12 तक के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में तत्काल प्रभाव से 10 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा।

हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) कार्य में लगाए गए हैं, वे कार्मिक अपने निर्धारित दायित्वों का नियमानुसार निर्वहन करेंगे। इसके अतिरिक्त जिन विद्यालयों में अन्य प्रशासनिक या आवश्यक कार्यों हेतु कर्मचारियों की उपस्थिति आवश्यक है, वहां विद्यालय खुले रहेंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने संबंधित अधिकारियों, विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सूचना विभाग के माध्यम से इस आदेश को जनहित में व्यापक रूप से प्रकाशित कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इस निर्णय से कड़ाके की ठंड में बच्चों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta