ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

कन्नौज जेल में मची सनसनी & हड़कंप: कंबलों से रस्सी बनाकर दो कैदी फिल्मी अंदाज़ में हुऐ फरार, देखें वीडिओ….

Spread the love

कन्नौज जेल में मची सनसनी & हड़कंप: कंबलों से रस्सी बनाकर दो कैदी फिल्मी अंदाज़ में हुऐ फरार, देखें वीडिओ….

22 फीट ऊंची दीवार फांदने से हिला जेल प्रशासन, सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

महिला बैरक के पीछे से हुआ पलायन, कन्नौज डीएम-एसपी ने संभाला मोर्चा

रिपोर्ट : ब्यूरो कन्नौज

कन्नौज! कन्नौज जिला जेल की सुरक्षा व्यवस्था उस वक्त सवालों के घेरे में आ गई, जब मंगलवार देर रात दो बंदी बेहद शातिर तरीके से जेल से फरार हो गए। कैदियों ने जेल के अंदर मौजूद कंबलों को जोड़कर मजबूत रस्सी तैयार की और इसी के सहारे लगभग 22 फीट ऊंची जेल की दीवार पार कर फरार होने में कामयाब हो गए। यह पूरा घटनाक्रम किसी फिल्मी सीन से कम नहीं बताया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों कैदियों ने महिला बैरक के पीछे की दीवार को भागने के लिए चुना, जहां निगरानी अपेक्षाकृत कम थी। कैदियों के फरार होने की जानकारी जैसे ही जेल प्रशासन को मिली, पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

👆देखें फरार होने के बाद का दृश्य……👆

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक स्वयं जिला जेल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। जेल के प्रहरी, ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

प्रशासन ने फरार कैदियों की तलाश के लिए जिले भर में अलर्ट जारी कर दिया है। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर जेलों की सुरक्षा, लापरवाही और निगरानी व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।

फिलहाल जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत कन्नौज प्रशासन ने दिए गए हैं।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta