
किसान की पुश्तैनी भूमि पर दबंगों की नजर, अवैध कब्जे का आरोप
सपा विधायक के भाई सहित कई लोगों पर निर्माण कर कब्जा करने का आरोप
धमकी देने का भी दावा, पीड़ित ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली।
थाना इज्जतनगर क्षेत्र के रामलीला गौटिया निवासी किसान इन्द्रजीत पुत्र स्वर्गीय प्यारे लाल ने अपनी पैतृक भूमि पर अवैध कब्जे के प्रयास को लेकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि प्रभावशाली लोगों द्वारा उनकी जमीन पर जबरन निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है, जिससे उनका परिवार भय के साये में जीने को मजबूर है।
इन्द्रजीत के अनुसार ग्राम सैदपुर हॉकनस स्थित गाटा संख्या 41, 42, 45 और 46 में वह सहखातेदार हैं। यह भूमि उन्हें अपने पिता की मृत्यु के पश्चात उत्तराधिकार में प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में अपनी जमीन का केवल 66.68 वर्ग मीटर हिस्सा ही बेचा गया था, जबकि शेष लगभग 1701.88 वर्ग मीटर भूमि आज भी उनके स्वामित्व में दर्ज है।
पीड़ित किसान का आरोप है कि बहेड़ी क्षेत्र से सपा विधायक के भाई वाफार रहमान, अमित शर्मा, धर्मेन्द्र गंगवार सहित 7–8 अन्य लोग उनकी भूमि पर अवैध निर्माण कर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।
इन्द्रजीत का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने पहले भी थाना इज्जतनगर में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि दबंगों के राजनीतिक प्रभाव के चलते पुलिस स्तर पर मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया।
पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने, अवैध निर्माण रुकवाने और अपनी जमीन व परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है और प्रशासन की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।