ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

भूमि पूजन के साथ 30वें उत्तरायणी मेले की तैयारियों का शुभारंभ

Spread the love

 

 

भूमि पूजन के साथ 30वें उत्तरायणी मेले की तैयारियों का शुभारंभ

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। उत्तरायणी मेला समिति द्वारा आयोजित होने वाले 30वें उत्तरायणी मेले को सफल, सुरक्षित एवं भव्य रूप देने के उद्देश्य से रविवार को मेला ग्राउंड में विधिवत भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम अध्यक्ष अमित पंत, महामंत्री मनोज पाण्डेय एवं कोषाध्यक्ष कमलेश बिष्ट के नेतृत्व में आचार्य रमेश जोशी द्वारा संपन्न कराया गया।

मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा ने बताया कि भूमि पूजन के साथ ही मेले की तैयारियों की औपचारिक शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष उत्तरायणी मेले को दिव्य और भव्य स्वरूप देने के लिए मेला प्रभारी चंदन नेगी दिन-रात तैयारियों में जुटे हुए हैं।

भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक ताड़ीखेत (रानीखेत) से आए कृषक ऑर्गेनिक के संजीव बिष्ट विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रमेश शर्मा, रामेश्वर पांडेय, तारा जोशी, विनोद जोशी, दिनेश पांडेय, सुमन देव कुकरेती, पी.सी. पाठक, गिरीश चंद्र पांडेय, डॉ. अनिल बिष्ट, सुरेश भदोला, पी.एस. दत्ताल, पुष्कर राणा, महेश पांडेय, एन.डी. पांडेय, पुष्पा पांडेय, उमा बिष्ट, मीना जोशी, किरण पांडेय, कमला पांडेय, घनश्याम ग्वाल, कुँवर सिंह बिष्ट, जीत सिंह बोहरा, गगन फर्त्याल, दीवानी चंद, पूरन दानू, पी.एस. जीना, मोहन जोशी सहित अनेक गणमान्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।

आयोजकों ने विश्वास जताया कि इस वर्ष का उत्तरायणी मेला सांस्कृतिक, सामाजिक एवं लोक परंपराओं को सहेजते हुए ऐतिहासिक और यादगार साबित होगा।

 

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta