ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली पुलिस का सराहनीय अभियान: 85 लाख के 481 गुमशुदा मोबाइल बरामद, स्वामियों को लौटाए

Spread the love

बरेली पुलिस का सराहनीय अभियान: 85 लाख के 481 गुमशुदा मोबाइल बरामद, स्वामियों को लौटाए

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली पुलिस ने आम जनमानस के लिए बड़ी राहत देते हुए गुम और खोए हुए 481 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किए हैं।

इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत करीब 85 लाख रुपये बताई गई है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

जनपद में प्रत्येक माह गुम हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जाता है, ताकि नागरिकों की खोई हुई संपत्ति उन्हें वापस मिल सके।

इसी क्रम में दिसंबर माह के दौरान बरेली पुलिस की साइबर टीम, जनपदीय सर्विलांस सेल एवं विभिन्न थानों पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटरों की संयुक्त टीम ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल और तकनीकी संसाधनों की मदद से यह बड़ी सफलता हासिल की।

रिजर्व पुलिस लाइन्स में सौंपे गए मोबाइल, पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान
बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन 04 जनवरी 2026 को रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित रविन्द्रालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी हाईवे द्वारा मोबाइल स्वामियों को सौंपे गए।

मोबाइल प्राप्त करते समय नागरिकों के चेहरों पर खुशी और पुलिस के प्रति आभार साफ नजर आया।

इस उत्कृष्ट कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले 11 पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में कैंट, सीबीगंज, बिथरीचैनपुर, फतेहगंज पूर्वी, देवरनियां, नवाबगंज, बारादरी, विशारतगंज, शीशगढ़ और प्रेमनगर थानों के कर्मचारी शामिल रहे। यह सम्मान पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ भविष्य में भी जनसेवा के लिए प्रेरित करेगा।

बरेली पुलिस ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक कुल 3132 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

थानावार मोबाइल बरामदगी (संक्षेप में)
कैंट (35), प्रेमनगर (34), भोजीपुरा (33), बारादरी (30), किला (25), बिथरीचैनपुर (24), सुभाषनगर (23), भमौरा (22), फरीदपुर (22), आवला (21), कोतवाली (19), इज्जतनगर (18), बहेड़ी (17), नवाबगंज (16), मीरगंज (14), विशारतगंज (14), सीबीगंज (12), अलीगंज (12), हाफिजगंज (12) सहित कुल 481 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta