जिला अस्पताल में शर्मनाक हरकत, छेड़छाड़ के आरोपी वार्ड बॉय की महिलाओं ने की पिटाई, वीडियो वायरल
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
बरेली। जिला अस्पताल, जहां लोग इलाज और राहत की उम्मीद लेकर पहुंचते हैं, वहीं बुधवार देर रात एक गंभीर और शर्मनाक घटना सामने आई।
इमरजेंसी वार्ड में तैनात एक वार्ड बॉय पर दो महिलाओं से अभद्रता और छेड़छाड़ का आरोप लगा है। घटना के बाद गुस्से में आई महिलाओं ने आरोपी की अस्पताल परिसर में ही जमकर पिटाई कर दी।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली दो महिलाएं बुधवार रात जिला अस्पताल में भर्ती अपने एक परिचित मरीज को देखने पहुंची थीं।
आरोप है कि इसी दौरान इमरजेंसी में ड्यूटी पर मौजूद वार्ड बॉय राधेश्याम ने महिलाओं के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी की और अश्लील इशारे किए। महिलाओं ने इसका विरोध किया तो मामला और बिगड़ गया।
अस्पताल में हंगामा, मरीजों में मची अफरा-तफरी
घटना के बाद अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया। महिलाओं ने वार्ड बॉय की सरेआम पिटाई कर दी।
देखते ही देखते वहां मरीजों और तीमारदारों की भीड़ जमा हो गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हैरानी की बात यह रही कि उस वक्त अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नदारद नजर आई।
दो दिन तक दबा रहा मामला, वीडियो आने पर मचा हड़कंप बताया जा रहा है कि यह मामला करीब दो दिन तक दबाकर रखा गया।
अस्पताल प्रशासन ने इस पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन जैसे ही पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे।
अधिकारियों की सफाई सीएमएस अजय मोहन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं कोतवाली इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने कहा कि दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई थी, जिसके बाद आपसी समझौता करा दिया गया।