
दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि देने बरेली आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
श्याम बिहारी लाल के आवास जाकर परिजनों से मिलेंगे सीएम योगी
बरेली के बाद लखनऊ और फिर वाराणसी का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री
रिपोर्ट : लखनऊ ब्यूरो
बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बरेली के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे दिवंगत डॉ. श्याम बिहारी लाल के निधन के उपरांत शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए निर्धारित किया गया है। सीएम योगी बरेली पहुंचकर स्वर्गीय विधायक के आवास जाएंगे और उनके परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदना प्रकट करेंगे।
डॉ. श्याम बिहारी लाल के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। वे जनसेवा और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके योगदान को याद करते हुए परिवार को ढांढस बंधाएंगे और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करेंगे। मुख्यमंत्री का यह कदम पार्टी और सरकार की ओर से संवेदनशीलता और सम्मान का प्रतीक माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री का बरेली दौरा अल्पकालिक रहेगा। शोक संवेदना प्रकट करने के बाद वे वापस लखनऊ लौटेंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे पूर्व निर्धारित सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विशेष सतर्कता और तैयारी देखी जा रही है।