ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

न्यू ईयर की रात लखनऊ में वर्दी शर्मसार: नशे में दरोगा ने मचाया तांडव, DCP को दी धमकी, वायरल हुआ वीडिओ, देखें वीडिओ…..

Spread the love

न्यू ईयर की रात लखनऊ में वर्दी शर्मसार: नशे में दरोगा ने मचाया तांडव, DCP को दी धमकी, वायरल हुआ वीडिओ, देखें वीडिओ…..

बैरिकेडिंग पर कार चढ़ाकर बौखलाया दरोगा, सिपाहियों पर बरसा गुस्सा; कोतवाली पहुंचा मामला

‘देख लूंगा’ की धमकी पड़ी भारी: DCP की पहचान सामने आते ही गिड़गिड़ाने लगा दरोगा

हजरतगंज चौराहे पर हाईवोल्टेज ड्रामा: शराब के नशे में धुत दरोगा का चालान

नशा, रौब और बदतमीजी: नए साल की पहली रात पुलिस महकमे की किरकिरी

रिपोर्ट : लख़नऊ ब्यूरो

लखनऊ। नए साल की जश्न भरी रात उस वक्त हंगामे में बदल गई, जब एक नशे में धुत दरोगा ने हजरतगंज चौराहे पर जमकर उत्पात मचाया। शराब के नशे में कार चला रहा दरोगा ट्रैफिक बैरिकेडिंग देखकर आपा खो बैठा और कार को सीधे बैरिकेड्स पर चढ़ा दिया।

ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों ने किसी तरह उसे रोककर कार से नीचे उतारा, लेकिन दरोगा शांत होने के बजाय वर्दीधारी जवानों से ऊंची आवाज में बहस और बदसलूकी करने लगा। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित को बुलाया गया।

डीसीपी के सवालों पर भी दरोगा ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकी भरे लहजे में बात करने लगा। हालांकि, जैसे ही डीसीपी ने अपनी पहचान बताई, वैसे ही दरोगा के तेवर बदल गए। कुछ देर पहले तक रौब झाड़ रहा दरोगा हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उसे मौके से हिरासत में लेकर हजरतगंज कोतवाली भेज दिया। तलाशी के दौरान उसकी कार से शराब की बोतलें भी बरामद की गईं।

आरोपी दरोगा की पहचान सौम्य जायसवाल के रूप में हुई है, जिसकी वर्तमान तैनाती बाराबंकी पुलिस लाइन में बताई जा रही है। उसके खिलाफ पुलिस अधिनियम की धारा-34 के तहत चालान किया गया है और विभागीय कार्रवाई के लिए संबंधित जनपद को रिपोर्ट भेज दी गई है।

घटना हजरतगंज के व्यस्त चौराहे पर होने के कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोष सिद्ध होने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta