ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

गुवाहाटी–कोलकाता के बीच दौड़ेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

Spread the love

गुवाहाटी–कोलकाता के बीच दौड़ेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

जनवरी 2026 में पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, तय हुआ किराया

रिपोर्ट : ब्यूरो, नई दिल्ली!

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे देश की रेल व्यवस्था में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता (हावड़ा) के बीच चलाई जाएगी। इस हाई-स्पीड स्लीपर ट्रेन का शुभारंभ जनवरी 2026 में 17 या 18 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने की संभावना है। रेलवे के इस फैसले को लंबी दूरी की यात्राओं में आराम, गति और सुरक्षा का बड़ा कदम माना जा रहा है।

पहली बार वंदे भारत में मिलेगा बेड वाला सफर

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, यह वंदे भारत का पहला स्लीपर संस्करण होगा। अब तक देश में चल रही सभी वंदे भारत ट्रेनें चेयर कार व्यवस्था पर आधारित थीं, लेकिन अब यात्रियों को स्लीपर कोच में आरामदायक बिस्तर की सुविधा मिलेगी। इससे रात की यात्राएं और लंबी दूरी का सफर कहीं अधिक सुविधाजनक हो जाएगा। ट्रेन के इंटीरियर को आधुनिक तकनीक और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

किराया घोषित, 180 की रफ्तार से सफल ट्रायल

रेलवे ने स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का किराया भी तय कर दिया है:-

3 एसी का किराया 2,300 रुपये (भोजन सहित)

2 एसी का किराया 3,000 रुपये

1 एसी का किराया 3,600 रुपये रखा गया है।

इस स्वदेशी तकनीक से बनी ट्रेन का हाल ही में अंतिम हाई-स्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया गया, जिसमें ट्रेन ने 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति हासिल की। ट्रायल के दौरान ब्रेकिंग सिस्टम, आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था और राइड क्वालिटी की पूरी तरह जांच की गई।

हाईटेक सुविधाओं से लैस होगी स्लीपर वंदे भारत

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। ट्रेन में सेंसर आधारित आधुनिक वॉशरूम, बेहतर सफाई व्यवस्था और इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट लगाई गई है। किसी भी आपात स्थिति में यात्री सीधे ट्रेन मैनेजर या लोको पायलट से संवाद कर सकेंगे।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta