
नैनीताल में फ्लैट दिलाने का झांसा देकर 5 लाख की ठगी, बरेली के युवक को दी जान से मारने की धमकी
फर्जी अपार्टमेंट प्रोजेक्ट के नाम पर रची गई साजिश, कोतवाली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
रिपोर्ट /सौरभ गुप्ता
बरेली। नैनीताल में 2 बीएचके फ्लैट दिलाने का झूठा सपना दिखाकर ठगों ने बरेली के एक युवक से 5 लाख रुपये हड़प लिए।
जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
मामले में कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजेन्द्रनगर निवासी आलोक सक्सेना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पहचान सिविल लाइंस निवासी आनन्द गुप्ता से हुई थी। आनन्द गुप्ता ने अपने साथियों मोहन सिंह रुतेजा, आसिम और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर नैनीताल में अपार्टमेंट प्रोजेक्ट चलाने का दावा किया।
सस्ते फ्लैट का लालच देकर जीता भरोसा
आरोपियों ने कम कीमत में शानदार फ्लैट देने का लालच देकर पहले भरोसा जीता और फिर सुनियोजित तरीके से ठगी की योजना को अंजाम दिया।
पीड़ित के अनुसार, 19 मार्च 2025 को आनन्द गुप्ता ने उसे अपने घर बुलाया, जहां सभी आरोपियों ने मिलकर 35 लाख रुपये में 2 बीएचके फ्लैट देने का सौदा तय किया।
बुकिंग के नाम पर 5 लाख रुपये टोकन मनी मांगी गई। इस पर आलोक सक्सेना ने मोहन सिंह रुतेजा के नाम ढाई-ढाई लाख रुपये के दो चेक दिए, जो 21 मार्च 2025 को बैंक से क्लियर हो गए।
न रसीद मिली, न कोई दस्तावेज
रुपये लेने के बावजूद आरोपियों ने न तो कोई बुकिंग रसीद दी और न ही फ्लैट से संबंधित कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध कराए।
शक होने पर जब पीड़ित नैनीताल में बताए गए पते पर पहुंचा, तो वहां न कोई अपार्टमेंट प्रोजेक्ट मिला और न ही किसी तरह का निर्माण कार्य चलता हुआ पाया गया।
पैसे मांगने पर धमकी और बदसलूकी
ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने आरोपियों से संपर्क किया, लेकिन वे लगातार टालमटोल करते रहे।
आरोप है कि 20 दिसंबर 2025 को जब आलोक सक्सेना अपने पैसे वापस मांगने आनन्द गुप्ता के घर पहुंचा, तो आरोपियों ने उसके साथ बदसलूकी की, गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया।
पीड़ित का कहना है कि सभी आरोपियों ने मिलकर सुनियोजित तरीके से उसके 5 लाख रुपये हड़प लिए।
पुलिस जांच में जुटी, इलाके में मचा हड़कंप
पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी आरोपियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।
नैनीताल में फ्लैट दिलाने के नाम पर हुई इस ठगी की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।