ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

नए साल की रीलबाजी बनी आफत: बरेली में तीन थाना क्षेत्रों से चार युवक अवैध तमंचों के साथ दबोचे गए

Spread the love

नए साल की रीलबाजी बनी आफत: बरेली में तीन थाना क्षेत्रों से चार युवक अवैध तमंचों के साथ दबोचे गए

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली।नए साल के जश्न में दबंगई दिखाने और सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आने की चाह ने बरेली के कुछ युवकों को जेल की राह दिखा दी।

किसी ने तमंचे से हवाई फायरिंग कर वीडियो वायरल किया तो कोई पुलिस गश्त के दौरान हथियारों के साथ पकड़ा गया।

बरेली के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार युवकों को अवैध तमंचों और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

वायरल वीडियो बना युवक की गिरफ्तारी की वजह सुभाषनगर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक युवक खुलेआम तमंचे से फायरिंग करता दिखाई दे रहा था।

वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी देवांश उर्फ जानू ठाकुर, निवासी अशोक नगर मढ़ीनाथ, को फत्तेपुर से सनैया मढ़ीनाथ मार्ग पर दबोच लिया।

तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने फायरिंग कर वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की बात कबूल की।

बहेड़ी में गश्त के दौरान दो आरोपी गिरफ्तार
बहेड़ी थाना पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को हथियारों सहित पकड़ा। रामलीला ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किए गए इब्राहिम के पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस मिला।

वहीं, गरीबपुरा मोड़ के पास से पकड़े गए जलीस के पास से 12 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास पहले से दर्ज है।

शीशगढ़ में भी हथियार बरामद
शीशगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने बहेड़ी रोड से डेम की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से राजेश सक्सैना निवासी ग्राम बल्ली को गिरफ्तार किया।

उसके कब्जे से 12 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पुराने मामलों के चलते उसने हथियार अपने पास रखा हुआ था।

पुलिस का साफ संदेश नए साल पर की गई इन कार्रवाइयों के जरिए बरेली पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध हथियार रखने, हवाई फायरिंग करने और सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta