ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली में झूलेलाल का जयकारा, नए साल पर बहराणा साहिब की धूम 

Spread the love

बरेली में झूलेलाल का जयकारा, नए साल पर बहराणा साहिब की धूम 

भजनों–डांडिया से सजेगा श्री झूलेलाल मंदिर, जस्टिस गंगाराम मूलचंदानी होंगे विशेष अतिथि 

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। अंग्रेजी नववर्ष के शुभ अवसर पर बरेली का सिंधी समाज आस्था, भक्ति और उल्लास में सराबोर होने जा रहा है। श्री झूलेलाल मंदिर, सिंधु नगर में भव्य श्री बहराणा साहिब का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए भक्ति और सांस्कृतिक रंगों से सजी खास शाम तैयार की गई है।

कार्यक्रम में आगरा से पधारे मोहित भगत श्री झूलेलाल जी के मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे, वहीं भक्तों को झूमने पर मजबूर करने वाला डांडिया कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6:00 बजे होगी और ठीक 8:00 बजे भव्य आरती संपन्न की जाएगी।

इस आयोजन को और भी गरिमामयी बना रहा है एक विशेष संयोग—सिंधी समाज के शिरोमणि, राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस श्री गंगाराम मूलचंदानी जी इन दिनों बरेली प्रवास पर हैं और उन्होंने इस पावन कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण सहर्ष स्वीकार कर लिया है। उनके आगमन से समाज में उत्साह और गौरव का माहौल है।

आयोजकों ने बरेली के समस्त सिंधी समाज से पूरे परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने और इष्टदेव श्री झूलेलाल जी का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।

कार्यक्रम आयोजक: समस्त सिंधी समाज, बरेली

जय झूलेलाल!

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta