ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

पांच लाख की दहेज मांग पूरी न होने पर विवाहिता से मारपीट, ससुरालियों पर गंभीर आरोप

Spread the love

 

पांच लाख की दहेज मांग पूरी न होने पर विवाहिता से मारपीट, ससुरालियों पर गंभीर आरोप

रिपोर्ट : राजकुमार कश्यप

फतेहगंज पश्चिमी। दहेज की रकम न मिलने पर एक विवाहिता के साथ ससुराल में बर्बरता का मामला सामने आया है। आरोप है कि ननद और जेठ ने महिला को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा, जबकि शिकायत करने पर पति ने भी उसका साथ देने के बजाय उसे प्रताड़ित किया और मायके में छोड़कर चला गया।

कस्बे के मोहल्ला वसंत विहार कॉलोनी निवासी रचना की शादी करीब डेढ़ साल पहले थाना शाही क्षेत्र के गांव दिनरा निवासी महावीर से हुई थी। पीड़िता के अनुसार, शादी के लगभग छह महीने बाद ही पति और ससुराल पक्ष की ओर से पांच लाख रुपये दहेज की मांग शुरू कर दी गई। जब उसने इस मांग को पूरा करने में असमर्थता जताई तो ननद भूरी और ममता तथा जेठ सुरेश व ओमेंद्र ने उसे कमरे में बंद कर मारपीट की।

पीड़िता का कहना है कि शाम को पति के घर लौटने पर जब उसने पूरी घटना बताई तो पति ने भी उसका साथ देने के बजाय उसी पर अत्याचार किया और मायके से पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगा। करीब दस दिन पहले पति उसे बाजार से खरीदारी कराने के बहाने मायके ले गया और वहीं छोड़कर चला गया। काफी इंतजार के बाद भी जब पति उसे लेने नहीं आया तो पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की।

इस संबंध में थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta