
नशे में गाली-गलौज का विरोध पड़ा भारी, युवक की पिटाई कर किया घायल
रिपोर्ट : राजकुमार कश्यप
फतेहगंज पश्चिमी। गांव में नशे की हालत में गाली-गलौज कर रहे युवक का विरोध करना एक ग्रामीण को महंगा पड़ गया। आरोपी ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल को उपचार के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव अगरास निवासी अकरम गांव के चौराहे पर बिजली के खंभे के पास खड़ा था। इसी दौरान गांव का ही रहने वाला साजिद नशे की हालत में वहां पहुंचा और अकरम के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा।
अकरम द्वारा विरोध किए जाने पर साजिद ने उसके साथ मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित के परिजन मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ वहां से फरार हो गया। थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि अकरम की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।