अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने किए बाबा महाकाल के दर्शनको लेकर, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बताया इस्लाम क़े खिलाफ,
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
उज्जैन/मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने हाल ही में मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए।
अभिनेत्री भस्म आरती में शामिल हुईं और विधि-विधान से भगवान शिव का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया। नुसरत भरूचा की महाकाल मंदिर यात्रा के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आते ही चर्चा का विषय बन गईं।
नुसरत भरूचा की इस धार्मिक यात्रा को लेकर अब सियासत और धार्मिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अभिनेत्री के महाकाल दर्शन पर कड़ी आपत्ति जताई है।
मौलाना ने बयान जारी करते हुए कहा कि नुसरत भरूचा ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में जाकर हिंदू धार्मिक परंपराओं का पालन किया, जल अर्पित किया और भस्म आरती में शामिल हुईं, जो इस्लाम की शिक्षाओं के खिलाफ है।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि शरीयत की नजर में इस तरह की धार्मिक गतिविधियां गुनाह के दायरे में आती हैं। उन्होंने अभिनेत्री को तौबा करने की नसीहत देते हुए कहा कि एक मुस्लिम होने के नाते उन्हें इस्लामी उसूलों का पालन करना चाहिए। मौलाना के इस बयान के बाद मामला और गरमा गया है।
वहीं दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर नुसरत भरूचा के समर्थन में भी बड़ी संख्या में लोग सामने आए हैं। कई यूजर्स का कहना है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और हर नागरिक को अपनी आस्था के अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल पर जाने की आज़ादी है। समर्थकों का तर्क है कि किसी भी कलाकार की निजी आस्था और धार्मिक विश्वास उसका व्यक्तिगत मामला है।
फिलहाल नुसरत भरूचा की ओर से मौलाना के बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, यह पूरा मामला एक बार फिर धार्मिक सहिष्णुता, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और आस्था की आज़ादी को लेकर बहस छेड़ रहा है।