ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

31 दिसंबर को जारी होगी ड्राफ्ट मतदाता सूची, SMS से मिनटों में जांचें नाम

Spread the love

31 दिसंबर को जारी होगी ड्राफ्ट मतदाता सूची, SMS से मिनटों में जांचें नाम

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

लखनऊ। निर्वाचन आयोग द्वारा 31 दिसंबर 2025 को विधानसभा एवं लोकसभा क्षेत्रवार ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। जिन नागरिकों ने हाल ही में नया वोटर आईडी बनवाने के लिए आवेदन किया है या जिनके पते अथवा मतदान केंद्र में बदलाव हुआ है, उन्हें इस सूची में अपना नाम अवश्य जांचना चाहिए।

मतदाता सूची में नाम जुड़ा है या नहीं, यह जानने के लिए निर्वाचन आयोग ने SMS आधारित त्वरित सुविधा उपलब्ध कराई है, जिसके जरिए कुछ ही पलों में पूरी जानकारी मोबाइल पर प्राप्त की जा सकती है।

SMS से ऐसे करें मतदाता विवरण की जांच

मतदाता अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर निर्धारित फॉर्मेट में संदेश भेज सकते हैं—

मैसेज लिखें:

ECI (स्पेस) आपका EPIC नंबर

उदाहरण:

ECI XIK1345676

इस संदेश को 1950 नंबर पर भेजने के बाद रिप्लाई मैसेज में मतदाता का नाम, पिता/पति का नाम, पता और मतदान केंद्र से जुड़ी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

नाम न होने या त्रुटि पर मिलेगा सुधार का मौका

ड्राफ्ट मतदाता सूची में नाम न मिलने या किसी प्रकार की गलती पाए जाने पर नागरिक निर्धारित अवधि के भीतर फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 के माध्यम से नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन और हेल्पलाइन की भी सुविधा

मतदाता अपने विवरण NVSP पोर्टल और Voter Helpline App पर EPIC नंबर डालकर भी देख सकते हैं। इसके अलावा किसी भी तरह की जानकारी या शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सहायता ली जा सकती है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta