ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

नए साल में बरेली को हवाई सौगात: मार्च तक नवी मुंबई की फ्लाइट, साल के अंत तक दो और उड़ानों का दावा

Spread the love

नए साल में बरेली को हवाई सौगात: मार्च तक नवी मुंबई की फ्लाइट, साल के अंत तक दो और उड़ानों का दावा

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली। नए साल में बरेली के यात्रियों को हवाई सफर की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मार्च 2026 के अंत तक बरेली से नवी मुंबई के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है।

अधिकारियों का दावा है कि साल के अंत तक बरेली एयरपोर्ट से दो और नई घरेलू उड़ानें भी शुरू होंगी, जिससे जिले की हवाई कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

घरेलू उड़ान ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण में बरेली एयरपोर्ट को उत्तर प्रदेश में पहला और देशभर में सातवां स्थान मिलने के बाद नई उड़ानों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अनुसार बरेली-नवी मुंबई रूट के लिए नवी मुंबई एयरपोर्ट पर स्लॉट और एएआई की अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) मिल चुकी है। अब मार्च के अंत तक उड़ान शुरू करने की दिशा में अंतिम तैयारियां चल रही हैं।

फिलहाल बरेली एयरपोर्ट से सप्ताह में चार दिन मुंबई और तीन दिन बंगलूरू के लिए उड़ानें संचालित हो रही हैं।

बंगलूरू के लिए सीधी ट्रेन नहीं है, जबकि मुंबई के लिए अप-डाउन कुल छह ट्रेनें हैं, जो अधिकतर भीड़ के कारण फुल रहती हैं। ऐसे में यात्रियों के लिए हवाई यात्रा ही सबसे व्यवहारिक विकल्प बनती जा रही है।

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने 180 सीटर विमान की जगह 232 सीटर एयरबस ए-321 का संचालन शुरू किया है।

अभी तक बरेली से मुंबई की उड़ान अंधेरी एयरपोर्ट तक थी, लेकिन मार्च के अंत तक यही उड़ान नवी मुंबई एयरपोर्ट तक पहुंचने लगेगी।

इसके अलावा बरेली-कुशीनगर रूट को लेकर भी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

बरेली-दिल्ली और बरेली-लखनऊ के लिए भी उड़ानों का खाका तैयार है। इन रूट्स पर उड़ान शुरू करने के लिए जेट एयरविंग्स से अनुबंध की प्रक्रिया चल रही है। प्रस्तावित योजना के अनुसार यह उड़ान बरेली-लखनऊ-दिल्ली के बीच संचालित होगी।

दिसंबर माह में कोहरा और तकनीकी कारणों से बरेली-बंगलूरू और बरेली-मुंबई की कुल 10 उड़ानें निरस्त हुईं, इसके बावजूद ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण में बरेली एयरपोर्ट की रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा। एएआई ने यह सर्वे जुलाई से दिसंबर के बीच कराया था।

उधर, बरेली एयरपोर्ट के विस्तार का काम भी तेजी से चल रहा है। 23.55 एकड़ भूमि पर विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण सितंबर में पूरा हो चुका है।

वायु सेना और सरकारी भूमि का सिविल एन्क्लेव के लिए हस्तांतरण भी हो गया है। नए टर्मिनल समेत अन्य निर्माण कार्य मार्च 2027 तक पूरे किए जाने हैं।

सिविल एन्क्लेव बरेली के निदेशक अवधेश अग्रवाल ने बताया कि बरेली-नवी मुंबई उड़ान के लिए स्लॉट और एनओसी मिल चुकी है और मार्च के अंत तक उड़ान शुरू करने की पूरी तैयारी है।

वहीं दिल्ली-लखनऊ रूट के लिए जेवर एयरपोर्ट पर स्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वर्ष 2026 में बरेली से नई उड़ानों की शुरुआत होने की उम्मीद है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta