
अखिलेश यादव का पीडीए नारा महज़ राजनीतिक भ्रम – अरुण दीक्षित
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। भगवान परशुराम सेवा संस्थान से जुड़े सामाजिक संगठन सामाजिक चेतना मंच की बरेली जोन स्तरीय संगठन सृजन गोष्ठी एवं प्रेस वार्ता का आयोजन संजय नगर स्थित चैतन्य पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का संयोजन भारतीय कुर्मी-किरार चेतना मंच के प्रदेश प्रभारी एवं भोजीपुरा ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण दीक्षित ने संगठन की शपथ-पत्र बुकलेट का विमोचन एवं अवलोकन करते हुए बताया कि सामाजिक चेतना मंच, संगठन के मुख्य संरक्षक कलराज मिश्र (पूर्व राज्यपाल हिमाचल प्रदेश व राजस्थान) तथा अपर मुख्य संरक्षक डॉ. दिनेश शर्मा (राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री) के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में शपथ अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत 36 समाजों के हजारों पदाधिकारी राष्ट्र निर्माण और सामाजिक समरसता के लिए संकल्पबद्ध किए जा रहे हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा और मेरठ जोन में कार्यक्रमों के सफल आयोजन के बाद बरेली जोन यात्रा का समापन इसी कार्यक्रम के साथ हुआ।
अरुण दीक्षित ने कहा कि समरस समाज ही राष्ट्र उन्नति की आधारशिला है। इसके लिए सभी धर्मों, पंथों और जातियों को एक मंच पर आना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” के मूल मंत्र को सामाजिक चेतना मंच की कार्यदिशा बताया।
इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक-अगड़ा) नारे पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह नारा वास्तविक सामाजिक न्याय नहीं, बल्कि केवल राजनीतिक दिखावा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीडीए की आड़ में सपा वास्तव में “परिवार डेवलपमेंट एलायंस” चला रही है, क्योंकि पार्टी के यादव समाज के अधिकांश सांसद सैफई परिवार से ही जुड़े हुए हैं।
कार्यक्रम के संयोजक योगेश पटेल ने कहा कि उन्हें बृज प्रांत प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसे वह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने घोषणा की कि शीघ्र ही बरेली में एक बड़ा जोन स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। साथ ही करहल-सैफई में एक “वास्तविक पीडीए सम्मेलन” कर समाजवादी पार्टी के पीडीए नारे की सच्चाई जनता के सामने लाई जाएगी।
कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। प्रमुख रूप से शैलेश पाठक, शैलेंद्र विक्रम, जमील अहमद, राम बाबू सागर, मुकेश कश्यप, रजनीश सक्सेना, अमित गुप्ता, सनी ठाकुर, निक्की राजपूत, हिमांशु बत्रा, रश्मि मिश्रा, इंजीनियर विनय शर्मा, अनुभव शुक्ला, अमित उपाध्याय, राजेंद्र भैया सहित पूर्व सैनिक संगठन से कैप्टन उमेश राठौर, सुमन श्रीवास्तव और राजेंद्र सक्सेना उपस्थित रहे।