
SSP ने खोला चौकी प्रभारियों का परफॉर्मेंस रिपोर्ट कार्ड
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 उपनिरीक्षक सम्मानित, नकद पुरस्कार प्रदान
बरेली। बरेली पुलिस में कार्यसंस्कृति को मजबूत करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अनुराग आर्य ने नवंबर-2025 का चौकी प्रभारियों का परफॉर्मेंस रिपोर्ट कार्ड जारी किया।
इस दौरान जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण, अपराध नियंत्रण, विवेचना की गुणवत्ता और फील्ड में सक्रियता के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 6 चौकी प्रभारियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि अब मूल्यांकन केवल कागजी कार्यवाही तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि फील्ड में किए गए वास्तविक कार्य और परिणामों के आधार पर ही अधिकारियों की समीक्षा की जाएगी।
सैटेलाइट चौकी अव्वल, काकरटोला दूसरे स्थान पर
बारादरी थाना क्षेत्र की सैटेलाइट चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक विनय बहादुर सिंह ने 346 अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें ₹2500 नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
द्वितीय स्थान पर काकरटोला चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक जावेद अख्तर रहे। उन्होंने 308 अंक अर्जित किए और ₹1500 नकद पुरस्कार से सम्मानित किए गए।
तीसरे और चौथे स्थान पर करीबी प्रतिस्पर्धा
मॉडल टाउन चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार 295 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें भी ₹1500 नकद पुरस्कार दिया गया।
वहीं जगतपुर चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक कुशलपाल सिंह ने 294 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल किया और ₹1000 नकद पुरस्कार प्राप्त किया।
पांचवें और छठे स्थान पर भी मिला सम्मान
कैंट थाना क्षेत्र की नकटिया चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रोहित तोमर ने 286 अंकों के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया। उन्हें ₹1000 नकद पुरस्कार दिया गया।
छठे स्थान पर फरीदपुर कस्बा चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक जसवीर सिंह रहे। उन्होंने 272 अंक अर्जित किए और ₹500 नकद पुरस्कार से सम्मानित किए गए।
SSP का स्पष्ट संदेश परफॉर्मेंस ही बनेगी पहचान
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि पुलिसिंग में अब जवाबदेही और परिणाम आधारित कार्यप्रणाली को प्राथमिकता दी जा रही है।
आने वाले समय में ऐसी समीक्षाएं नियमित रूप से की जाएंगी। अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहन मिलेगा, वहीं लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस पहल के बाद जिले के थानों और चौकियों में कार्यप्रदर्शन को लेकर जागरूकता बढ़ी है और पुलिसकर्मियों में बेहतर कार्य करने की प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है।