ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

आरएसी ने ग़ाज़ा के मज़लूमों तक पहुँचाई राहत, शदीद ठंड में कम्बल वितरित

Spread the love

आरएसी ने ग़ाज़ा के मज़लूमों तक पहुँचाई राहत, शदीद ठंड में कम्बल वितरित

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली। ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) और आरएसी ट्रस्ट ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए ग़ाज़ा में शदीद ठंड से जूझ रहे मज़लूम लोगों के लिए एक बार फिर मदद भेजी है।

इस राहत अभियान के तहत ग़ाज़ा में ज़रूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए, ताकि सर्द मौसम में उन्हें कुछ राहत मिल सके।

आरएसी की ओर से यह राहत सामग्री बरेली शरीफ़ से भेजी गई। ग़ौरतलब है कि मिस्र की अल-अज़हर यूनिवर्सिटी में दरगाह आला हज़रत से अक़ीदत रखने वाले कई भारतीय नौजवान तालीम हासिल कर रहे हैं।

इन्हीं तलबा के ज़रिए ग़ाज़ा तक कम्बल पहुँचाने और उन्हें तक़सीम कराने का इंतज़ाम किया गया। इस पूरे राहत कार्य की सरपरस्ती नबीरा-ए-आला हज़रत व आरएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने की।

मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने कहा कि ग़ाज़ा के हालात बेहद दर्दनाक हैं और वहाँ के लोग सर्दी, भुखमरी और जंग के हालात से जूझ रहे हैं। ऐसे मुश्किल वक्त में मदद के लिए आगे आना हर इंसान की ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जहाँ कहीं भी इंसानियत को मदद की ज़रूरत होगी, आरएसी अपनी कोशिशें जारी रखेगी और राहत कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

नबीरा-ए-आला हज़रत ने इस मौके पर पूरी दुनिया में अमन-ओ-अमान की दुआ भी फ़रमाई।

उन्होंने ख़ासतौर पर देश, प्रदेश और बरेली शरीफ़ के लिए शांति, भाईचारे और सौहार्द की दुआ की। आरएसी और आरएसी ट्रस्ट के इस मानवीय प्रयास की समाज के विभिन्न तबकों ने सराहना की है और इसे इंसानियत के प्रति एक अहम क़दम बताया है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta