ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

“मेरा पेज, मेरे नाम” से 2027 फतह का बिगुल, वीरपाल सिंह यादव ने बूथ योद्धाओं को दिया जीत का मंत्र

Spread the love

“मेरा पेज, मेरे नाम” से 2027 फतह का बिगुल, वीरपाल सिंह यादव ने बूथ योद्धाओं को दिया जीत का मंत्र

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। समाजवादी पार्टी महानगर इकाई ने कैंट विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल एजेंटों (BLA) को चुनावी रण के लिए तैयार करने के उद्देश्य से आईएमए हॉल में विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। इस रणनीतिक बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं बरेली–पीलीभीत प्रभारी, पूर्व राज्यसभा सांसद वीरपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को सीधे बूथ की लड़ाई का मंत्र दिया।

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि 2027 की सत्ता की चाबी बूथ लेवल एजेंटों के हाथ में है। अगर अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनानी है तो हर कार्यकर्ता को अपने बूथ का सेनापति बनना होगा।

भाजपा के “पन्ना सिस्टम” पर सपा का सीधा हमला, बीएलए को बताया गया चुनावी युद्ध का असली रोल

कार्यक्रम में बीएलए को एसआईआर प्रक्रिया की बारीक जानकारी दी गई। वीरपाल सिंह यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा धर्म की आड़ में जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे “मेरा पेज, मेरे नाम” रणनीति के जरिए भाजपा के पन्ना सिस्टम को पूरी तरह ध्वस्त करें। उनका कहना था कि बीएलए कोई औपचारिक पद नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सबसे मजबूत दीवार है। बूथ मजबूत होगा, तभी सरकार बनेगी।

संविधान, रोजगार और भाईचारे की लड़ाई, सपा नेताओं ने संगठन को बूथ तक धार देने का आह्वान

महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा कि देश में संविधान, रोजगार और सामाजिक सद्भाव को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की अपील की।

कार्यक्रम में पार्षदों, महिला सभा, अल्पसंख्यक सभा, एससी-एसटी प्रकोष्ठ सहित पार्टी के सभी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। समापन अवसर पर वीरपाल सिंह यादव और शमीम खाँ सुल्तानी का जोरदार स्वागत पुष्पमालाओं, पगड़ी और शाल पहनाकर किया गया।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta